Free Fire Max में स्टाइलिश नाम पाने की प्रसिद्ध वेबसाइट के नेम्स 

स्टाइलिश नेम्स प्रदान करने वाली फेमस वेबसाइट
स्टाइलिश नेम्स प्रदान करने वाली फेमस वेबसाइट

GUIDE : Free Fire Max भारतीय कम्युनिटी का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है। क्योंकि, ये आसानी से कमजोर मोबाइल फ़ोन में रन करता है। गेमर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 700MB के लगभग डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस के आधार पर सेटिंग को एडजस्टमेंट करने के फीचर्स मिल जाते हैं। गेम को डाउनलोड करने के बाद में नेम सेट करना पड़ता है। गेमर्स इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश नाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में स्टाइलिश नाम पाने की प्रसिद्ध वेबसाइट के नेम्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में स्टाइलिश नाम पाने की प्रसिद्ध वेबसाइट के नेम्स

Free Fire Max दुनिया का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम माना जाता है। गेमर्स प्रोफाइल में अपनी पसंद के आधार पर नेम सेट कर सकते हैं। इसके अलावा रिनेम कार्ड का उपयोग करके निकनेम को बदल भी सकते हैं। इंटरनेट पर कई फेमस वेबसाइट है जिनका उपयोग करके नेम को सेट कर सकते हैं। यहां पर खिलाड़ियों को पॉपुलर वेबसाइट्स के नाम दिए हैं :

गेमर्स ऊपर दी गई फेमस वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। हर वेबसाइट ऑटोमैटिक्स फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने बेहतरीन नेम्स प्रदान करते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके इस्तेमाल कर सकते हैं :

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स के लिए स्टाइलिश नेम्स खोजने के लिए खिलाड़ियों को लिंक पर टच करना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। गेमर्स को टेक्स्ट बॉक्स देखने को मिल जाएगा। उस बॉक्स के अंदर में रिक्वायरमेंट नेम को टाइप करें।

स्टेप 3: उस नेम से मिलते-जुलते सभी स्टाइलिश नेम्स के नतीजें मिल जाएगें।

स्टेप 4: गेमर्स स्क्रीन पर मौजूद नेम को पसंद करके कॉपी करें। उसके बाद प्रोफाइल में जाकर रिनेम कार्ड और डायरेक्ट डायमंड्स से नेम बदल सकते हैं।

App download animated image Get the free App now