Free Fir MAX में नयन शेलके को काफी लोग NayanAsin के नाम से जानते होंगे। वो यूट्यूब पर Free Fire MAX से जुडी वीडियो डालते हैं और वो HuzzaiAsin के साथ 'Assassins ARMY' नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके चैनल पर 6.81 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 865.68 मिलियन व्यूज हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम NayanAsin की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी के बारे में बात करेंगे।
NayanAsin की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
NayanAsin की Free Fire MAX ID 148880273 है। यह रहने उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
NayanAsin ने 878 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 111 में जीत मिली है। वो 1533 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.00 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2168 मैच खेले हैं और उन्हें 614 में जीत दर्ज की है। वो 5672 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.65 का है। स्क्वाड मोड में 11768 मैचों में से उन्होंने 3360 में जीत दर्ज की है। वो 33018 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.93 का है।
रैंक स्टैट्स
Free Fire MAX ने अभी के सीजन में सिर्फ एक सोलो मैच खेला है और उनका K/D रेश्यो 2.00 का है। साथ ही उन्होंने एक डुओ मैच खेला है लेकिन उन्होंने कोई किल या जीत दर्ज नहीं की है। नयन ने 5 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें एक में जीत मिली है। वो 10 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.50 का है।
नोट: NayanAsin Free Fire MAX पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और इसी वजह से स्टैट्स में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूट्यूब चैनल
'Assassins ARMY' चैनल पर 750 से ज्यादा वीडियोस है। उनका चैनल लगातार बढ़िया तरह से आगे बढ़ रहा है और उन्होंने पीछे एक महीने में 30 हजार सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं।