Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई ऐसे यूट्यूब चैनल हैं, जिनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। Assassins ARMY चैनल को काफी सम्मान किया जाता है। इस चैनल के एक मेंबर NayanAsin हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स, यूट्यूब चैनल और अन्य जानकारी पर नज़र डालने वाले हैं।
NayanAsin की Free Fire MAX ID, स्टैट्स, यूट्यूब चैनल और अन्य जानकारी
NayanAsin की Free Fire MAX ID 148880273 है और वो 73 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
NayanAsin ने 12687 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 3709 में जीत मिली है। वो 36324 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.05 का है। उन्होंने 2178 डुओ मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 615 में जीत मिली है। वो 5696 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.64 का है। NayanAsin ने सोलो मोड में 922 मैच खेले हैं और उन्हें 114 में जीत मिली है। वो 1631 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.02 का है।
रैंक स्टैट्स
NayanAsin ने मौजूदा रैंक सीजन में कोई डुओ रैंक मैच नहीं खेला है और उन्हें किसी में जीत नहीं मिली है। वो 16 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 3 जीतने में सफल हुए हैं। वो 48 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.69 का है। स्क्वाड रैंक मोड में उन्होंने 20 मैच खेले हैं और उन्हें 4 जीत हासिल की है। वो 68 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.25 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 10 अगस्त 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव हो सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Assassins ARMY चैनल पर पहली वीडियो 4 साल पहले डली हुई थी। अभी उनके चैनल पर 11.8 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं और वो 1100 के ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। उन्होंने चैनल पर एक महीने पहले लाइव स्ट्रीम करना बंद कर दिया था लेकिन वो लगातार वीडियो पोस्ट करते हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।