Free Fire में मैजिक क्यूब स्टोर में जुड़े बंडल्स की पूरी लिस्ट

Image via Sportskeeda
Image via Sportskeeda

Free Fire में कई अलग-अलग तरह के बंडल्स मौजूद है। साथ ही कई खिलाडी इन्हें खरीदने की इच्छा रखते हैं। मैजिक क्यूब एक ऐसी चीज़ है जिनकी मदद से खिलाडी Free Fire में कई प्रकार के बंडल्स पा सकते हैं। 20 जनवरी को डेवलपर्स ने मैजिक क्यूब स्टोर को अपडेट कर दिया था और कुछ नए बंडल्स भी देखने को मिले हैं।

youtube-cover

Free Fire में मैजिक क्यूब स्टोर में जुड़े बंडल्स की पूरी लिस्ट

हाल ही में कई नए ऑप्शंस डालकर स्टोर को अपडेट किया गया है। आप बंडल्स हासिल करने के लिए मैजिक क्यूब का उपयोग कर सकते हैं।

ये रही सारे उपलब्ध मैजिक क्यूब बंडल्स की लिस्ट:

#1 Yokai Soulseeker

#2 Oni Soulseeker

#3 The Era of Gold

#4 The Age of Gold

#5 Arcane Seeker

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 गेम्स जिन्हें छोटे फोन्स में आसानी से खेला जा सकता है

#6 Mystic Seeker

#7 Duchess Swallowtail

#8 L.C. Colonel

#9 L.C. Commander

#10 Hipster Bunny

#11 Inking Affection

#12 Madame Punisher

#13 Capt. Punisher


Free Fire में मैजिक क्यूब्स के बदले बंडल्स कैसे पाएं?

इस तरह से बंडल्स को रिडीम करना काफी ज्यादा आसान है। आपको इन छोटी स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और लॉबी में मौजूद स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें
स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 2: इसके बाद टॉप पर दिए गए रिडीम के विकल्प पर क्लिक करें।

रिडीम के विकल्प को यहां पर चुनें
रिडीम के विकल्प को यहां पर चुनें

स्टेप 3: नीचे जाएं और अपने अनुसार किसी एक बंडल को चुनें। इसके बाद एक्सचेंज के बटन पर क्लिक करें।

एक्सचेंज के बटन को चुनें
एक्सचेंज के बटन को चुनें

स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा और इसके बाद पर्चेस के विकल्प को चुनें।

स्टेप 5: ‘OK’ का विकल्प दिखेगा, उसे चुनें। बंडल मिल जाने के बाद वॉल्ट में से उसे आप उपयोग कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 फीमेल कैरेक्टर्स जिन्हें 8000 गोल्ड कोइंस के अंदर खरीदा जा सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications