Free Fire Max में एलीट पास सीजन 50 में नए बंडल, स्किन और लिजेंड्री रिवॉर्ड 

एलीट पास सीजन 50 रिवॉर्ड (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 50 रिवॉर्ड (Image Credit : Garena)

Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर एलीट पास गेम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्लेयर्स इस पास को खरीदकर रेयर और लिजेंड्री आइटम प्राप्त कर सकते हैं। गेम के अंदर अनोखे कॉस्मेटिक इनाम उपलब्ध है।

प्रत्येक सीजन के लिए डेवेलपर एलीट पास को जोड़ते रहते हैं। क्योंकि, एलीट पास के अंदर अनोखे और कॉस्मेटिक आइटम का कलेक्शन है। प्लेयर्स इस एलीट पास को डायमंड्स के अनुसार खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 50 में नए बंडल, स्किन और लिजेंड्री रिवॉर्ड बताने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 50 में नए बंडल, स्किन और लिजेंड्री रिवॉर्ड

Free Fire Max में गेमर्स एलीट पास को रिलीज करते रहते हैं। गेमर्स इस पास को 1 जुलाई 2022 को 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं और एलीट बंडल को 999 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। ये पास की कीमत सर्वर के अनुसार होती है।

गेमर्स इन पास के अंदर मौजदू रिवॉर्ड को इन-गेम जाकर एक्सेस कर सकते हैं। नीचे कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम का कलेक्शन है जो एलीट पास सीजन 50 में उपलब्ध है।

  • 0 बैज– पिक-अप ट्रक अपोकलिप्टिक सवर्म
  • 15 बैज– टेरर वास्प अवतार
  • 20 बैज– येल्लो स्ट्रिपलाइन जैकेट
  • 30 बैज– बंबल कॉन्करर बैनर
  • 50 बैज– कीब्रोग पिसर
  • 80 बैज– बंबल स्लाइसर
  • 100 बैज– अपोकलिप्टिक सवर्म स्काइबोर्ड
  • 115 बैज– टेरर वाप्स बैनर
  • 125 बैज– बंबल अटैक (PARAFAL)
  • 135 बैज– बंबल कॉन्करर अवतार
  • 150 बैज– वास्प डेंजर लूट बॉक्स
  • 195 बैज– ग्रेनेड अपोकलिप्टिक सवर्म
  • 225 बैज– साइबरविद स्टिंगर बंडल

मुफ्त में मिलने वाले इनाम की जानकारी भी यहां पर दी गई है जिसे गेमर्स गेम खेलकर प्राप्त कर सकते हैं:

  • 5 बैज– बी सोल्जर अवतार
  • 40 बैज– वास्प स्ट्रिपलाइन टी-शर्ट
  • 100 बैज– लुमिनोस टी-शर्ट
  • 150 बैज– बी सोल्जर बैनर
  • 200 बैज– बंबल थ्रेट पैराशूट
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now