EVENT : Free Fire Max में खिलाड़ियों को अनेक मोड्स मिलते हैं। इसमें क्लैश स्क्वाड रैंक मोड और बैटल रॉयल रैंक मोड का गेमिंग अनुभव अनोखा होता है। डेवेलपर ने इन-गेम जुलाई और अगस्त के कैलेंडर को रिलीज किया है। गेमर्स को 5v5 Bomb स्क्वाड और Stronghold मोड्स के विकल्प मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू कैसुअल मोड कैलेंडर रिलीज हुआ : आने वाले मोड्स की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में न्यू कैसुअल मोड कैलेंडर रिलीज हुआ : आने वाले मोड्स की लिस्ट पर एक नजर
फ्री फायर मैक्स में डेवेलपर ने हाल ही में कैसुअल मोड कैलेंडर को रिलीज कर दिया है। इसमें जुलाई से अगस्त तक खिलाड़ियों को कई मोड्स देखने को मिलने वाले हैं :
गेमर्स को कैलेंडर में मौजूद इवेंट की लिस्ट दी गई है :
- Stronghold – जून 30 से जुलाई 20
- Big Head 2.0 – जुलाई 21 से अगस्त 10
- Fist Fight – जुलाई 7 से जुलाई 20
- Color Hide and Seek – जुलाई 7 से जुलाई 13
- Color Spray – जुलाई 14 से जुलाई 20
- Duo Active Skill – जुलाई 15 से जुलाई 23
- Fort Feud – जुलाई 21 से जुलाई July 27
- Mystery Town – जुलाई 28 से अगस्त 3
Free Fire Max में न्यू गेम मोड्स कैसे खेलें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में लॉबी स्क्रीन पर अनेक सेक्शन देखने को मिल जाएंगे। गेमर्स को स्टार्ट बटन के ऊपर मैप वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर गेम के अंदर मौजूद सभी मैप की लिस्ट देखने को मिल जाएगी। गेमर्स अपनी पसंद के आधार पर न्यू मोड का चयन कर सकते हैं।
स्टेप 3: उसके बाद में स्टार्ट बटन पर टच करके पर्टिकुलर मोड को खेल सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं।