EVENT : Free Fire Max में न्यू Change Your Fate इवेंट लॉन्च किया है। ये इवेंट खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक चीजें ऑफर कर रहा है। इसमें ऑउटफिट, बैकपैक और लूट क्रेट कम कीमत में मिल रहा है। हालांकि, डिस्काउंट प्रतिशत की दर पर निर्भर करता है। ये डिस्काउंट खिलाड़यों के लक स्पिन पर देखने को मिलेगा।
हालांकि, इसमें से गेमर्स कम कीमत में सिर्फ तीन ही इनाम को प्राप्त कर सकते हैं और एक्सचेंज का विकल्प भी देखने को मिल जाएगा।
Free Fire Max में न्यू Change Your Fate इवेंट : लैजेंड्री आइटम को कम कीमत में कैसे खरीदें?
Free Fire Max में Change Your Fate इवेंट 19 जून 2023 को भारतीय सर्वर पर जोड़ा गया था। जबकि वो 26 जून 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है।
ये इवेंट खिलाड़ियों को कम कीमत में आइटम ऑफर कर रहा है। गेमर्स ऑटोमैटिक पहली स्पिन पर डिस्काउंट को प्राप्त कर सकते हैं और प्राइज पूल से कम कीमत में आइटम को हासिल कर सकते हैं। हालांकि, पहली स्पिन पर खिलाड़ियों को मुफ्त में आइटम मिल सकता है। उसके बाद में 9 डायमंड्स का खर्च करके स्पिन की शुरुआत करनी होगी। गेमर्स प्राइज पूल से तीन इनाम का चयन करके कम कीमत में प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।
Free Fire Max में Change Your Fate इवेंट से रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में लेफ्ट साइड में इवेंट बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: इवेंट का इंटरफ़ेस खुलने के बाद में खिलाड़ियों को डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए स्पिन करनी होगीl
स्टेप 3: प्राइज पूल में जाकर तीन आइटम को सिलेक्ट करें और आइटम प्राप्त करने की प्रक्रिया को शुरू करें।