Free Fire Max में न्यू गोल्ड रॉयल लीक हुआ

न्यू गोल्ड रॉयल लीक (Image via Garena)
न्यू गोल्ड रॉयल लीक (Image via Garena)

LEAK : Free Fire Max में आने वाले दिनों में गोल्ड रॉयल जुड़ने वाला है जिसकी जानकारी डेटा माइनर के मुताबिक मिली है। ये स्पेशल पॉप होस्ट बंडल की तरह फीचर्स प्रदान कर रहा है। गोल्ड रॉयल की मदद से कस्टम बडंल प्राप्त करना सबसे फायदेमंद माना जाता है।

गेमिंग कम्युनिटी लक रॉयल में न्यू कंटेंट जोड़ने का मौका देखते रहते हैं। हाल ही में लेटेस्ट OB39 अपडेट को जोड़ा है। इन-गेम कुछ ही दिनों में न्यू गोल्ड रॉयल जुड़ने वाला है।


Free Fire Max में न्यू गोल्ड रॉयल लीक हुआ

दो प्रसिद्ध डेटा माइनर्स vipclown और crazy_leaks के प्रसिद्ध इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले गोल्ड रॉयल का खुलासा हुआ है। ये बांग्लादेश सर्वर पर कन्फर्म हो चुका है।

हालांकि, वर्तमान में vipclown के इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर गोल्ड रॉयल - पॉप होस्ट बंडल को कन्फर्म किया गया है। ये सिंगापुर और भारतीय सर्वर पर जल्द ही रिलीज होगा।

vipclown की आधिकारिक स्टोरी  (Image via Garena)
vipclown की आधिकारिक स्टोरी (Image via Garena)

गेमर्स लक रॉयल में जाकर स्पिन करके रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। इसमें गोल्ड कोइंस खर्च करना होगा। एक स्पिन की कीमत 300 गोल्ड है और 10+1 स्पिन की कीमत 3000 गोल्ड है। गेमर्स गोल्ड रॉयल वाउचर्स का इस्तेमाल करके स्पिन कर सकते हैं।

हर स्पिन की बाद में लक बढ़ता जाएगा, जिससे पॉप होस्ट बंडल प्राप्त करने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।


Free Fire Max में पॉप होस्ट बंडल

पॉप होस्ट बंडल (Image via Garena)
पॉप होस्ट बंडल (Image via Garena)

Free Fire Max में Pop Host बंडल मेल कैरेक्टर का है। ये ब्राज़ील सर्वर पर खिलाड़ियों को कुल सिक्स आइटम ऑफर कर रहा है। इस कस्टम का कॉम्बिनेशन बढ़िया है।

Pop Host बंडल में मौजूद आइटम :

  • Pop Host (टॉप)
  • Pop Host (बॉटम)
  • Pop Host (शूज)
  • Pop Host (मास्क)
  • Pop Host (हेड)
  • Pop Host (फेसपेंट)

गेमर्स गोल्ड रॉयल से ऊपर मौजूद बंडल के आइटम और अन्य प्राइज पूल के इनाम को प्राप्त कर सकेंगे।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment