Gun System : Free Fire Max में OB36 अपडेट को इन-गेम में रिलीज हुआ एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चूका है। हर बार अपडेट में डेवेलपर के द्वारा नई चीजें पेश की जाती है। OB36 अपडेट में खिलाड़ियों को गन स्किन सिस्टम प्रदान किया है। ये खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद फीचर है। गेम इस विकल्प से लेटेस्ट गन स्किन को फ्री में पर्मानेंट प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए हम गन स्किन सिस्टम पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में न्यू गन स्किन सिस्टम : पर्मानेंट गन स्किन पाने के लिए जानने योग्य बातें
गेमर्स न्यू गन स्किन सिस्टम का उपयोग करके कॉस्मेटिक गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को पर्मानेंट या सिमित समय के लिए स्किन मिली है। ये उसके गन सिस्टम पर निर्भर करता है। गेमर्स गन स्किन को पाने के लिए BR और CS में अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।
गेम के अंदर खिलाड़ियों को सिमित समय के लिए स्किन करीबन 20 दिन के लिए मिलती है। गेमर्स को इस इवेंट से सिमित समय के लिए स्किन मिलती है।
गेमर्स Free Fire Max में पर्मानेंट गन स्किन को गन स्किन सिस्टम से कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में गन स्किन पर्मानेंट फ्री में पाने के लिए खिलाड़ियों को सलाह दी गई है :
स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को लेफ्ट साइड स्टोर बटन पर टच करके Armory वाले सेक्शन में जाना होगा। तो वह पर आइटम शो हो जाएंगे।
अगर खिलाड़ियों को सिमित समय वाली गन स्किन प्राप्त होती है तो वह करीबन 20 दिन तक ही चलने वाली है। गेमर्स प्रोग्रेस के प्रतिशत को बढ़ाकर आसानी से गन स्किन को हमेशा के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 3: फ्री फायर मैक्स में यूजर्स को मिशन रिपीट करके प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा और उसके बाद गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।