LEAK : Free Fire Max में मेंबरशीप की मदद से कम कीमत में डायमंड्स और रिवार्ड्स को प्राप्त किया जाता है। इन-गेम खिलाड़ियों को साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप के विकल्प मिलते हैं। गेमर्स को इन-गेम टॉप-अप इवेंट भी जोड़े जाते हैं। उनका उपयोग करके मुफ्त में आइटम भी प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में डेटा माइनर sawgaming_2.0 पर मेंबरशीप सुधार के संकेत मिले हैं।
इस सेक्शन में इम्प्रूवमेंट देखने को मिलने वाला है। खिलाड़ियों को बढ़िया रिवार्ड्स मिलेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू लीक बढ़िया मेंबरशीप के संकेत दे रहे हैं, पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में न्यू लीक बढ़िया मेंबरशीप के संकेत दे रहे हैं
हाल ही में @sawgaming_2.0 ने उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेंबरशीप सिस्टम में सुधार करने की लीक दी है। हालांकि, मेंबरशीप के पोस्टर में कीमत एकसमान देखने को मिल रहा है। इसमें अन्य फायदे जुड़े हैं:
लीक के अनुसार डायमंड्स में एडजस्टमेंट किया गया है। हर दिन रिवार्ड्स में इम्प्रूवमेंट हुआ है। ये आइटम डिस्काउंट में मिलेंगे।
हालांकि, ये जानकारी डेटा माइनर के अनुसार मिली है। गरेना के द्वारा अभी तक कोई कन्फोर्मशन नहीं मिली है। हालांकि, ये वास्तव में 100% ग्यारंटी है कि डेटा माइनर लीक सच देते हैं।
वर्तमान में मौजूद मेंबरशीप सिस्टम
Free Fire Max में गेम के अंदर खिलाड़ियों को दो प्रकार के मेंबरशीप सिस्टम मिल जाते हैं। इसमें साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप विकल्प है। प्लेयर्स साप्ताहिक को 159 भारतीय रूपये और मासिक को 799 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं। दोनों मेंबरशीप के अलग-अलग फीचर्स है:
साप्ताहिक
- डायमंड रिवॉर्ड : 450 डायमंड्स (100 तुरंत, 350 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे, शायद 50 डायमंड्स रोज मिल सकते हैं)
- अन्य रिवॉर्ड : साप्ताहिक मेंबर आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज, सेकंड चांस, 2x डायमंड रॉयल वाउचर, 1x वेपन रॉयल वाउचर
मासिक
- डायमंड रिवॉर्ड : 2600 डायमंड्स (500 तुरंत, 2100 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे, शायद 70 डायमंड्स रोज मिल सकते हैं)
- अन्य रिवॉर्ड : मासिक मेंबर आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज, 5x सेकंड चांस, वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स, 7x डायमंड रॉयल वाउचर, 7x वेपन रॉयल वाउचर