Free Fire MAX में नए Moco Store की हुई एंट्री: जानिए Stir-Fry Frostfire इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को कई प्रकार के लक रॉयल्स मिलते रहते हैं लेकिन Moco Store को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को ग्यारंटी के साथ में महंगे रिवॉर्ड्स मिलते हैं। डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर नए Moco Store की एंट्री हुई है, जिसमें खिलाड़ियों को आकर्षक इमोट और अन्य आयटम्स मिल रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Stir-Fry Frostfire इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे हासिल कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में नए Moco Store की हुई एंट्री: जानिए Stir-Fry Frostfire इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर नए Moco Store की एंट्री 16 दिसंबर 2023 को हुई थी और यह इवेंट 29 दिसंबर 2023 तक चलने वाला है। इसमें खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से पसंदीदा एक-एक आइटम को चुनना होगा। उसके बाद डायमंड्स का उपयोग करके स्पिंस कर सकते हैं और प्राइज पूल से रिवॉर्ड्स को हासिल कर सकते हैं:

यहां पर दोनों प्राइज पूल्स से पसंदीदा रिवॉर्ड्स को चुन सकते हैं:

ग्रैंड प्राइज (एक इनाम को चुनना होगा)

  • Stir-Fry Frostfire इमोट
  • The Influencer इमोट
  • Steel Fortress बंडल
  • Iron Fortress बंडल
  • FAMAS – Warrior’s Spirit स्किन
  • Kar98k – Rebel Academy स्किन

बोनस प्राइज (एक इनाम को चुनना होगा)

  • Moony पेट
  • Hoot पेट
  • FFCS The Apprentice बैकपैक
  • FFWS 2021 बैकपैक
  • ग्रेनेड – Haven Guardian
  • New Year लूट बॉक्स
प्राइज पूल (Image via Garena)
प्राइज पूल (Image via Garena)

यहां पर प्राइज पूल में मौजूद रिवॉर्ड्स हैं:

Ad
  • ग्रैंड प्राइज में से एक इनाम को चुनना होगा
  • बोनस प्राइज में से एक इनाम को चुनना होगा
  • 2x Lightning Strike वेपन लूट क्रेट
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • लक रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2024)
  • गोल्ड रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2024)

Free Fire MAX में Moco Store में हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाती है। इसमें खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स लग सकते हैं। इस प्रकार डायमंड्स के स्पिन की कीमत रहने वाली है:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन:49 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 499 डायमंड्स

Moco Store को एक्सेस कैसे करें?

Ad

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी खुलने के बाद “Luck Royale” को एक्सेस करें।

स्टेप 3: बायीं ओर मौजूद लेटेस्ट "Moco Store" को चुनना होगा।

स्टेप 4: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से एक-एक इनाम को चुनकर कन्फर्म करें।

स्टेप 5: डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications