Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार लक रॉयल्स को नए इवेंट्स से पेश किया जाता है, जिसमें हिस्सा लेकर आकर्षक रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Moco Store इवेंट से Neon Celebration मास्क और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे हासिल कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।Free Fire MAX में नए Moco Store की हुई एंट्री: जानिए Neon Celebration मास्क और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?Moco Store इवेंट (Image via Garena)Free Fire MAX में नए Moco Store इवेंट की एंट्री 14 जनवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट एक सप्ताह तक चलेगा। इसमें खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज के विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें भाग लेकर लिजेंड्री आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर दोनों प्राइज पूल्स के रिवॉर्ड्स मौजूद है:ग्रैंड प्राइज (6 आयटम्स से 1 इनाम को चुनना होगा)Neon Celebration मास्कOld Man’s मास्कPrime Suspect बंडलThrill Seeker बंडलAN94 – Bliss Popper स्किनVector – FFWS 2021 स्किनबोनस प्राइज (6 आयटम्स से 1 इनाम को चुनना होगा)Bony Beak सकैथेYeti पेटMoco Doll बैकपैकBooyah Hunter बैकपैकDetective Panda पेटHunter’s ट्रॉफीप्राइज पूल (Image via Garena)दोनों सेक्शन से एक-एक आयटम को चुनना होगा। उसके बाद प्राइज पूल में इस प्रकार से रिवॉर्ड्स खुल जाएंगे:ग्रैंड प्राइज से एक इनाम को चुनेंबोनस प्राइज से एक इनाम को चुनें2x M1014 Underground Howl लूट क्रेटलक रॉयल वाउचरगोल्ड रॉयल वाउचर2x क्यूब फ्रैग्मेंटयह प्राइज पूल्स खुलने के बाद खिलाड़ियों के सामने स्पिंस का पेज खुल जाएगा। डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। हर स्पिन के बाद डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाएगी। इस प्रकार से स्पिंस की कीमत रहने वाली हैं, जिसमें 9, 19, 49, 99, 199 और 499 शामिल हैं।Moco Store से रिवॉर्ड्स कैसे प्राप्त करें? View this post on Instagram Instagram Postस्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।स्टेप 2: लक रॉयल में जाकर "Moco Store" इवेंट को चुनना होगा।स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके स्पिंस कर सकते हैं और रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।