Free Fire MAX में नया Moco Store इवेंट: स्किन्स, कीमत, अंतिम तारीख और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स ने हाल ही में नया Moco स्टोर जोड़ा है, जिसमें खिलाड़ियों को दिलचस्प रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। इस इवेंट के प्राइज पूल को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज शामिल हैं। दोनों में अलग-अलग प्रकार के रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

आपको बता दें, यह इवेंट लक रॉयल में शामिल हुआ है, जिसमें प्लेयर्स स्पिंस करके रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Moco Store को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में नया Moco Store इवेंट: स्किन्स, कीमत, अंतिम तारीख और अन्य जानकारी

youtube-cover

Free Fire MAX में लक रॉयल के अंदर मोको स्टोर को 17 सितंबर 2023 को जोड़ा गया था और यह इवेंट 20 सितंबर 2023 तक चलेगा। इवेंट समाप्त होने से पहले रिवॉर्ड्स को प्राप्त करने का प्रयास करें। इसमें ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज के विकल्प शामिल हैं। दोनों सेक्शन में जाकर खिलाड़ियों को एक-एक इनाम का चयन करना होगा। यहां पर दोनों सेक्शन में उपस्थित आयटम्स की जानकारी दी गई है:

ग्रैंड प्राइज

  • K.O. फिस्ट
  • Hailstone फिस्ट
  • ग्लू वॉल – Technica
  • ग्लू वॉल – Color Vibes
  • पैन स्किन – King Cobra
  • Vibes Basher

बोनस प्राइज

  • Arvon
  • Pink Dragon
  • Cobra Statue लूट बॉक्स
  • Soul of the Pirate बैकपैक
  • Robo
  • Heart Laced लूट बॉक्स
डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें (Image via Garena)
डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें (Image via Garena)

Moco Store में डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा। यहां पर खिलाड़ियों को प्राइज पूल में मौजूद रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है

  • 2x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Flaring Bionica (G36 + M1873) वेपन लूट क्रेट
  • 2x Cyan Fear (MAC10) वेपन लूट क्रेट
  • 1x लक रॉयल वाउचर (अंतिम दिनांक: 31 अक्टूबर 2023)
  • ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से चुने आयटम्स

इस इवेंट में हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाती है। इसमें खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स लग सकते हैं। इस प्रकार डायमंड्स के स्पिन की कीमत रहने वाली है:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन:49 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 499 डायमंड्स

Free Fire MAX में Moco Store से आयटम्स कैसे पाएं?

डायमंड इवेंट्स (Image via Garena)
डायमंड इवेंट्स (Image via Garena)

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX को खोलना होगा।

स्टेप 2: लॉबी पर आने के बाद आपको “Luck Royale” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: बायीं ओर मौजूद लेटेस्ट Moco Store इवेंट पर टच करें।

स्टेप 4: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से एक-एक इनामों को चुनना होगा।

स्टेप 5: डायमंड्स खर्च करके स्पिंस से इनाम को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now