Free Fire Max में न्यू Moco स्टोर आइटम्स : Bones of Terror G36, Thrash Metallic, Thompson और अन्य रिवार्ड्स  

न्यू Moco स्टोर आइटम (Image via Garena)
न्यू Moco स्टोर आइटम (Image via Garena)

Moco Store Event : Free Fire Max के डेवेलपर ने गेम के अंदर मल्टीप्ल इवेंट जोड़े गए हैं।हर अपडेट के अंदर आकर्षित और कॉस्मेटिक आइटम मौजदू है। इस इवेंट में खिलड़ियों को Bones of Terror G36 और Thrash Metallic Thompson आदि।

Ad

गेमर्स को लक रॉयल में अनेक आइटम जोड़े जाते हैं। प्लेयर्स डायमंड्स को खर्च करके प्राइज पूल और बोनस पूल से आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Moco स्टोर आइटम्स : Bones of Terror G36, Thrash Metallic, Thompson और अन्य रिवार्ड्स नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में न्यू Moco स्टोर आइटम्स : Bones of Terror G36, Thrash Metallic, Thompson और अन्य रिवार्ड्स

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Moco स्टोर लॉन्च किया है। इस मोको स्टोर में आकर्षक गन स्किन, इमोट्स और अन्य इनाम जोड़े गए हैं। गेम के अंदर इस इवेंट को 24 नवंबर 2022 को जोड़ा गया था। जबकि ये इवेंट 30 नवंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज आइटम (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज आइटम (Image via Garena)
  • G36 – Bones of Terror
  • Thompson – Thrash Metallic
  • MP5 – Aurora Oni
  • FAMAS – Warrior Spirit
  • MP40 – Lightning Strike
  • AK47 – Valentines
Ad

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज (Image via Garena)
बोनस प्राइज (Image via Garena)
  • Shake With Me
  • Dab
  • Cherished Emerald Loot Box
  • Star Bomb
  • Viking’s Spirit backpack
  • Name Change Card
Ad

प्लेयर्स काफी समझदारी के साथ में प्राइज पूल को पीक करें। उसके बाद में प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल से आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

स्पिन करके इन सिक्स आइटम में से इनाम को प्राप्त करें (Image via Garena)
स्पिन करके इन सिक्स आइटम में से इनाम को प्राप्त करें (Image via Garena)
  • Santa’s Choice वेपन लूट क्रेट
  • Cube फ्रेग्मेंट
  • डायमंड्स रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 दिसंबर 2022)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 दिसंबर 2022)
  • दो सिलेक्टेड आइटम
Ad

इस मोको स्टोर में स्पिन करने की शुरुआत 9 डायमंड्स से होंगी और करीबन 499 डायमंड्स तक जा सकती है। इवेंट में मौजूद नियम के अनुसार स्पिन करने की सीरीज कुछ इस तरह हो सकती है।

  • 1st स्पिन 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन 99 डायमंड्स
  • 5th स्पिन 199 डायमंड्स
  • 6th स्पिन 499 डायमंड्स

Free Fire Max में Moco स्टोर से आइटम कैसे प्राप्त करें?

प्लेयर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Moco स्टोर से आइटम को प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को बूट करें। उसके बाद में लक रॉयल वाले बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: प्लेयर्स को Moco स्टोर वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: प्लेयर्स डायमंड वाले बटन का चयन करके स्पिन कर सकते हैं।

स्टेप 4: स्पिन करने पर डायमंड्स में वृद्धि देखने को मिल जाएगी।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications