Free Fire Max में न्यू Moco स्टोर (Valentine's Day बंडल) : सभी आइटम्स, कीमत और अन्य जानकारी

न्यू Moco स्टोर (Image via Garena)
न्यू Moco स्टोर (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में गरेना ने हाल ही में लेटेस्ट Moco स्टोर को भारतीय सर्वर पर जोड़ा है। इसमें खिलाड़ियों को Velentine's Day के अवसर पर स्पेशल रिवार्ड्स मिलने वाले हैं। इस लक रॉयल में ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज मिल रहा है।

ग्रैंड प्राइज के आइटम की लिस्ट काफी ज्यादा लंबी है, जिसमें आकर्षित ऑउटफिट है और बोनस प्राइज में खियलदियो को बैकपैक और व्हीकल स्किन मिलने वाली है। ये आइटम मुफ्त में नहीं मिलने वाले हैं। प्लेयर्स को हर स्पिन पर डायमंड्स खर्च करके रिवार्ड्स प्राप्त करना होगा।


Free Fire Max में न्यू Moco स्टोर (Valentine's Day बंडल) : सभी आइटम्स, कीमत और अन्य जानकारी

Free Fire Max में लेटेस्ट Moco Store खिलाड़ियों को Valentine's बंडल प्रदान कर रहा है। ये 1 फरवरी 2023 को शुरू हो गया है जो 14 फरवरी 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है।

ग्रैंड प्राइज

इसमें कुल सिक्स ऑउटफिट प्राप्त होंगे (Image via Garena)
इसमें कुल सिक्स ऑउटफिट प्राप्त होंगे (Image via Garena)
  • Sweetie Villain बंडल
  • Mister Sweetheart बंडल
  • Graceful Beast बंडल
  • Cutthroat Candy बंडल
  • Missy Sweetheart बंडल
  • Fairy Princess बंडल

बोनस प्राइज

बैकपैक और व्हीकल स्किन (Image via Garena)
बैकपैक और व्हीकल स्किन (Image via Garena)
  • Heart Angle बैकपैक
  • Golden Rose बैकपैक
  • Pink ड्रैगन
  • Jeep – Thrash गोथ
  • Motorbike – Moco मंथ
  • Pickup Truck – Egg डे 2021

इस इवेंट में से गेमर्स सभी आइटम को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, हर सेक्शन में से किन्ही दो इनाम का चयन करना होगा। उसके बाद में डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

पहली स्पिन की कुल कीमत 9 डायमंड्स है (Image via Garena)
पहली स्पिन की कुल कीमत 9 डायमंड्स है (Image via Garena)
  • 1x क्यूब फ्रेग्मेंट
  • 1x इनक्यूबेटर वाउचर (समाप्त होने की तारीख : मार्च 31, 2023)
  • FAMAS – Metallic वेपन लूट क्रेट
  • 1x डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : मार्च 31, 2023)
  • हर केटेगरी से दो आइटम सिलेक्शन

इस इवेंट की खासियत है कि कोई भी आइटम रिपीट नहीं होगा। इसमें पहली स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है और आखिरी स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। गेमर्स कुल 874 डायमंड्स खर्च करेंगे।


Free Fire Max में Moco Store से Valentine’s बंडल कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire MAX गेम को बूट करें। लॉबी स्क्रीन पर लेफ्ट साइड लक रॉयल बटन पर टच करें।

Moco स्टोर में लेफ्ट साइड मेन्यू बटन (Image via Garena)
Moco स्टोर में लेफ्ट साइड मेन्यू बटन (Image via Garena)

स्टेप 2: खिलाड़ियों को लेफ्ट साइड मेन्यू में Moco स्टोर वाली बटन पर टच करना होगा।

दो इनाम का चयन करें (Image via Garena)
दो इनाम का चयन करें (Image via Garena)

स्टेप 3: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में से किसी भी इनाम का चयन करना होगा।

स्टेप 4: गेमर्स डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें और प्राइज पूल से रैंडम इनाम प्राप्त होंगे।

स्टेप 5: लगातार स्पिन करने के बाद में सभी इनाम प्राप्त होंगे।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications