EVENT : Free Fire Max लगातार इवेंट्स को प्रस्तुत किया जाता है। हाल ही में डेवेलपर ने Play and Win इवेंट को प्रस्तुत किया है। ये इवेंट 20 जुलाई 2023 को प्रस्तुत किया गया है। जबकि वो 25 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। खिलाड़ियों को पहले दिन वेपन लूट क्रेट और अन्य रिवार्ड्स ऑफर हो रहे हैं।
हालांकि, इस इवेंट में खिलाड़ियों को मुफ्त में इनाम मिल रहे हैं। प्लेयर्स को कोई भी डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं है। इवेंट के अनुसार रिक्वायरमेंट को पूरी करके मुफ्त में रवर्ड्स को क्लैम कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Play and Win इवेंट : मुफ्त में पाएं वेपन लूट क्रेट और अन्य रिवार्ड्स नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में न्यू Play and Win इवेंट : मुफ्त में पाएं वेपन लूट क्रेट और अन्य रिवार्ड्स
Free Fire Max में न्यू Play and Win Daily Mission इवेंट दिन खिलाड़ियों को प्राइवेट आय वेपन लूट क्रेट, सीक्रेट क्लू और 500x गोल्ड मिल रहा है।
नीचे प्लेयर्स को जानकारी दी गई है :
- गेम के अंदर एक मैच खेलकर मुफ्त में 500x गोल्ड ले
- गेम के अंदर चार मैच खेलकर मुफ्त में सीक्रेट क्लू ले
- गेम के अंदर नौ मैच खेलकर मुफ्त में प्राइवेट वेपन लूट क्रेट ले
ये रिक्वायरमेंट काफी आसान है। गेमर्स मोड में जाकर कुल नौ मैच खेलकर रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं :
हालांकि, आने वाले दिनों में इवेंट की टास्क और रिवार्ड्स बदल जाएंगे। ये इवेंट 25 जुलाई 2023 तक रनिंग पर है।
Free Fire Max में गोल्ड को गोल्ड रॉयल में यूज कर सकते हैं। गेमर्स बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मोड्स में सीक्रेट क्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्राइवेट आय वेपन लूट क्रेट में अनेक गन स्किन मिलने वाली है। नीचे दी गई स्किन्स देखने को मिलेगी :
- FAMAS – प्राइवेट आय
- UMP – प्राइवेट आय
- VSS – प्राइवेट आय
- AK47 – प्राइवेट आय
- ट्रायल वर्जन स्किन्स
ये सभी स्किन्स खिलाड़ियों को एट्रीब्यूट्स के आधार पर मिलने वाली है। गन स्किन के स्टैट्स में परिवर्तन देखने को मिलता है।
Free Fire Max में इवेंट से रिवार्ड्स कैसे क्लैम करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करें। रिक्वायरमेंट को पूरी करना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड इवेंट वाले बटन पर टच करें। एक्टिव इवेंट की लिस्ट देखने को मिल जाएगी।
स्टेप 3: गेमर्स को “Team Up Challenge” टैब में लेफ्ट साइड “Play and Win” इवेंट पर टच करना होगा।
स्टेप 4: राइट साइड आइटम्स को क्लैम बटन पर टच करें।