Free Fire Max में न्यू Play Color Spray इवेंट से मुफ्त में वेपन लूट क्रेट, गोल्ड रॉयल वाउचर्स और अन्य इनाम मिल रहे हैं

Play Color Spray इवेंट (Image via Garena)
Play Color Spray इवेंट (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max में लगातार इवेंट जोड़े जाते हैं। गेमर्स इवेंट के मुताबिक एक्सपेंसिव और कॉस्मेटिक आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं। ये इवेंट सामान्य तौर पर टास्क और मिशन के आधार पर जोड़े जाते हैं। इन सभी मिशन को पूरा करके मुफ्त में रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में "Play Color Spray" इवेंट जोड़ा है जिसमें रिक्वायरमेंट को पूरी करके आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं।

ये इवेंट एक सप्ताह तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स रिक्वायरमेंट को पूरी करके मुफ्त में वेपन लूट क्रेट, गोल्ड रॉयल वाउचर्स और रैंडम लोड-आउट लूट क्रेट प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में न्यू Play Color Spray इवेंट से मुफ्त में वेपन लूट क्रेट, गोल्ड रॉयल वाउचर्स और अन्य इनाम मिल रहे हैं

youtube-cover

Garena Free Fire Max में हाल ही में भारतीय सर्वर पर 14 जुलाई 2023 को Play Color Spray इवेंट जोड़ा है। जबकि वो एक सप्ताह तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स रिक्वायरमेंट को पूरी करने के लिए Color Spray गेम मोड का यूज कर सकते हैं।

यहां पर खिलाड़ियों को रिक्वायरमेंट दी गई है। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करें :

  • गेमर्स Color Spray गेम मोड में 5 मैच खेलकर रैंडम लोड-आउट लूट क्रेट ले
  • गेमर्स Color Spray गेम मोड में 10 मैच खेलकर गोल्ड रॉयल वाउचर ले (समाप्त होने की तारीख 21 जुलाई 2023)
  • गेमर्स Color Spray गेम मोड में 20 मैच खेलकर Kpop Stardom वेपन लूट क्रेट और टाइटेनियम वेपन लूट क्रेट ले

हालांकि, गेमर्स को अगर तीनों रिवार्ड्स एक साथ में प्राप्त करना है। प्लेयर्स 20 मैच खेलकर रिवार्ड्स ले सकते हैं।

रैंडम लोड-आउट लुट क्रेट (Image via Garena)
रैंडम लोड-आउट लुट क्रेट (Image via Garena)

Free Fire Max में टास्क पूरी होने के बाद में खिलाड़ियों को इवेंट में जाकर आइटम्स प्राप्त करना होगा। रैंडम लोडआउट लूट क्रेट खिलाड़ियों को रैंडम लोडआउट आइटम ऑफर करेगा। इसमें गोल्ड रॉयल वाउचर्स हो सकता है जिसका उपयोग लक रॉयल में होगा। वेपन लूट क्रेट में नीचे मौजूद गन्स मिल सकती है :

Kpop Stardom वेपन लूट क्रेट

  • FAMAS – Kpop Stardom
  • UMP – Kpop Stardom
  • MGL140 – Kpop Stardom
  • Kar98k – Kpop Stardom

Titanium वेपन लूट क्रेट

  • MP40 Titanium
  • UMP Steel Winds
  • M14 Silver Bullet
  • M79 Divine Explosion

Free Fire Max में Play Color Spray इवेंट से रिवार्ड्स कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire MAX गेम को बूट करना होगा। लेफ्ट साइड में इवेंट वाले बटन पर टच करें।

 क्लैम बटन पर टच करके आइटम प्राप्त करें (Image via Garena)
क्लैम बटन पर टच करके आइटम प्राप्त करें (Image via Garena)

स्टेप 2: इवेंट टैब में खिलाड़ियों को "Play Color Spray" इवेंट का बटन देखने को मिल जाएगा।

स्टेप 3: रिक्वायरमेंट पूरी होने पर आइटम्स को क्लैम करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications