EVENT : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर 6th सालगिरह का अवसर मनाया जा रहा है। इन-गेम खिलाड़ियों को हर दिन न्यू इवेंट प्रस्तुत किया जा रहा है। इस खास अवसर पर प्लेयर्स इवेंट में भाग लेकर कॉस्मेटिक रिवार्ड्स को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। वर्तमान में Play Fist Fight इवेंट प्रदान किया है। ये इवेंट एक सप्ताह के लिए मौजूद है। प्लेयर्स स्पेसिफिक टास्क को पूरा करके रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में न्यू प्ले फिस्ट फाइट (Play Fist Fight) इवेंट : मुफ्त में पाएं वेपन लूट क्रेट और गोल्ड रॉयल वाउचर
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों को Play Fist Fight इवेंट प्रदान किया है। ये इवेंट 8 जुलाई 2023 को जोड़ा गया है। ये इवेंट एक सप्ताह तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स स्पेसिफिक टास्क को पूरा करके मुफ्त में आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं।
नीचे गेमर्स को टास्क दी गई है :
- Fist Fight गेम मोड में 5 मिनट खेलकर मुफ्त में रैंडम लोडआउट लूट क्रेट ले
- Fist Fight गेम मोड में 10 मिनट खेलकर मुफ्त में गोल्ड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : जुलाई 31, 2023)
- Fist Fight गेम मोड में 20 मिनट खेलकर मुफ्त में वेपन लूट क्रेट और प्राइवेट ऑय वेपन लूट क्रेट
गेमर्स को कुल 20 मिनट गेम खेलना होगा। अगर तीनों रिवार्ड्स को एक साथ में क्लैम करना चाहते हैं। वो टास्क को पूरा करके रिवार्ड्स को हासिल कर सकते हैं।
Free Fire Max में Play Fist Fight इवेंट से आइटम कैसे प्राप्त करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire MAX गेम को बूट करना होगा। इवेंट पर टच करके मिशन को वाले विकल्प में जाना होगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को इवेंट की लिस्ट देखने को मिल जाएगी। प्लेयर्स को Play Fist Fight इवेंट का चयन करके अंदर जाना होगा।
स्टेप 3: गेमर्स मिशन को पूरा करके मुफ्त में रिवार्ड्स को क्लैम कर सकते हैं।