Garena Free Fire में गन का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है। प्लेयर्स गेम के अदंर किसी भी मोड के अंदर सबसे ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स का इस्तेमाल करता है। हालांकि, Free Fire क्लैश स्क्वाड मोड के अंदर MP5 सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है क्योंकि यह दुश्मनों को काफी बेहतर डैमेज देती है। अगर प्लेयर्स इस गन पर खास स्किन Rogue Lava का उपयोग करके मैदान पर खेलते हैं। तो गेम के अदंर आसानी से किल्स और बूयाह हासिल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर न्यु MP5 Rogue Lava स्किन के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
Garena Free Fire में न्यू MP5 Rogue Lava गन स्किन के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी
Free Fire में MP5 Fatal Snarl इवेंट के अंदर जोड़ी गई है। इस इवेंट को Garena के डेवेल्पर्स ने 5 सितम्बर 2021 को शामिल किया गया था। यह गेम के अदंर कुल 28 से 29 दिनों के लिए मौजदू है। इस इवेंट के अंदर MP5 की सबसे खतरनाक और पसंदीदा MP5 Rogue Lava स्किन है। इसके आलावा तीन स्किन के विकल्प भी मौजूद है। जैसे MP5 Frozen Lava, MP5 Meta Lava और MP5 Jungle Lava आदि। ये सभी स्किन के फीचर्स अलग-अलग है जिसे गेम के अंदर लक रॉयल में देख सकते हैं।
Free Fire में MP5 गन स्किन्स को प्लेयर्स लक रॉयल से स्पिन का उपयोग करके खरीद सकता है। प्लेयर्स के लिए इस इवेंट के अंदर बेहद सारे प्राइज के विकल्प मिल सकते हैं। ये स्किन्स को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को कल बेहतर होना चाहिए।
- इस इवेंट के अंदर 1 स्पिन की कीमत कुल 49 डायमंड है, और इसमें 1 स्पिन प्राप्त होती है।
- 5 स्पिन की कीमत कुल 180 डायमंड है, और इसमें कुल 5 स्पिन प्राप्त होती है।
इन स्पिन के दौरान कुछ फिक्स नहीं है ये आइटम प्राइज के अंदर मौजूद और लक पर निर्भर है की खिलाड़ियो को कौन-सा इनाम प्राप्त हो सकता है।