Event : Free Fire Max में न्यू Ruins टॉप-अप इवेंट भारतीय सर्वर पर जोड़ दिया गया है। गेमर्स को मिथिक कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे (Ruins Gratsword और Ruins Colorssus Box) और रेयर ग्लू वॉल (Ruins Colossus) मुफ्त में मिल रहे हैं। इन तीनों आइटम को प्लेयर्स 100, 300 और 500 डायमंड्स में अनलॉक कर सकते हैं।
ये मुफ्त में ऑफर किए गए हैं। गेमर्स 12 फरवरी 2023 तक प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Ruins टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Juggle इमोट, Kunai और अन्य आइटम जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire Max में न्यू Ruins टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Juggle इमोट, Kunai और अन्य आइटम
Free Fire Max में न्यू Ruins टॉप-अप इवेंट 06 फरवरी 2023 को जोड़ा गया है। ये खिलाड़ियों को अनोखे इनाम प्रदान करने का दावा कर रहा है। इन रिवार्ड्स को अनलॉक करने की जरूरते यहां पर दी गई है:
- Ruins Greatsword – 100 डायमंड्स
- Ruins Colossus Loot Box – 300 डायमंड्स
- Gloo Wall – Ruins Colossus – 500 डायमंड्स
अगर प्लेयर्स तीनों आइटम को एक साथ में अनलॉक करना चाहते हैं तो 500 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। उसके बाद में तीनों आइटम को एक साथ में क्लैम कर पाएंगे।
Free Fire Max में न्यू Ruins टॉप-अप इवेंट से रिवार्ड्स कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स Ruins टॉप-अप इवेंट से रिवार्ड्स को प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स बूट करना होगा। उसके बाद स्क्रीन पर डायमंड बटन पर टच करें।
भारतीय सर्वर पर मौजदू सभी डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे:
- 100 डायमंड्स को ₹80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स को ₹240 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स को ₹400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स को ₹800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स को ₹1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स को ₹4000 भारतीय रूपये
स्टेप 2: खिलाड़ियों को 400 भारतीय रूपये में 520 डायमंड पैक का चयन करना होगा। भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 3: पेमेंट होने के बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे और Ruins टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को फ्री में क्लैम कर सकते हैं।