Free Fire MAX में नए Turbo मोड की हुई एंट्री, जानें फीचर्स समेत खेलने का तरीका

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को दिलचस्प मोड्स के विकल्प मिल जाते हैं। प्लेयर्स अपनी इच्छा से मोड का चयन करके फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। इसी बीच डेवलपर्स के द्वारा सीमित समय के लिए मजेदार मोड्स जोड़े जाते हैं। हाल ही में नया Turbo बैटल रॉयल मोड जोड़ा गया है, जिसमें खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स मिल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उसी नए मोड्स को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में नए Turbo मोड की हुई एंट्री, जानें फीचर समेत खेलने का तरीका

नया Turbo मोड (Image via Garena)
नया Turbo मोड (Image via Garena)

डेवलपर्स के द्वारा नया Turbo बैटल रॉयल मोड प्रदान किया गया है, जो खिलाड़ियों को मजेदार फीचर्स प्रदान करने का दावा कर रहे हैं। यह मोड 19 सितंबर 2023 को जोड़ा गया था और यह 5 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। गेमर्स सीमित समय में नए मोड का आनंद ले सकते हैं। यहां पर कुछ खास फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:

Ad
  1. Spawn In A Random Location
  2. Smaller Map
  3. TOP Tier Equipment
  4. No Revival Point

नए Turbo मोड में जाने के बाद नकली दुनिया का मैसेज सुनने को मिलता है। प्लेयर्स को शुरुआत में दो ताकतवर गन मिलती है, जिनका उपयोग करके विरोधियों से फाइट ले सकते हैं। एक मैच में कुल 14 प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं और जो आखिरी तक सर्वाइव करता है, उस खिलाड़ी का बूयाह होता है।


Free Fire MAX में नए Turbo मोड को कैसे खेलें?

गेम के अंदर नए मोड को खेलना आसान है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी पता नहीं है, तो यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को चालू करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी में जाकर मैप्स की लिस्ट को खोलना होगा। स्क्रॉल करके नए Turbo बैटल रॉयल का चयन करें।

स्टेप 3: स्टार्ट बटन पर टच करके नए मोड का आनंद लें।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications