Free Fire Max में न्यू Underworld Wish इवेंट शुरू हुआ, जिसमें Buried Purpledust बंडल और अन्य इनाम मिल रहे हैं

न्यू Underworld Wish इवेंट (Image via Garena)
न्यू Underworld Wish इवेंट (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में खिलाड़ियों को न्यू कंटेंट प्रदान किया जाता है, जिसमें कॉस्मेटिक ऑउटफिट और इवेंट मौजदू रहते हैं। हालिया में खिलाड़ियों को Underworld Collection प्रदान किया है। ये इवेंट गेम के अंदर 07 दिसंबर 2022 को जोड़ा गया था।

ये न्यू इवेंट खिलाड़ियों को अनोखे ऑउटफिट और गन स्किन समेत अन्य इनाम प्रदान करने का दावा कर रहा है। ये आइटम मुफ्त में नहीं मिलने वाले हैं। प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त करना होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Underworld Wish इवेंट शुरू हुआ, जिसमें Buried Purpledust बंडल और अन्य इनाम मिल रहे हैं, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में न्यू Underworld Wish इवेंट शुरू हुआ, जिसमें Buried Purpledust बंडल और अन्य इनाम मिल रहे हैं

गेम के अंदर न्यू Underwolrd Collection इवेंट खिलाड़ियों को Underworld Wish प्रदान कर रहा है। डेवेलपर ने इस इवेंट को भारतीय सर्वर पर 07 दिसंबर 2022 को जोड़ दिया है, जो 13 दिसंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इस समय के बीच में प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके Wish कर सकते हैं और आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

एक सिंगल विश खिलाड़ियों को 20 डायमंड्स में मिलने वाली है। जबकि 10+1 विश खिलाड़ियों को 200 डायमंड्स खर्च करने पर मिलने वाली है। आपको बता दें, इस बात की कोई भी ग्यारंटी नहीं है कि निश्चिंत तौर पर आइटम मिलने वाला है। प्लेयर्स को प्राइज पूल से रैंडम इनाम मिलेंगे।

प्राइज पूल में मौजूद आइटम (Image via Garena)
प्राइज पूल में मौजूद आइटम (Image via Garena)
  • Buried Purpledust बंडल
  • Buried Neonfire बंडल
  • Shadow सिकल
  • Buried Purpledust बैकपैक
  • Kord – Goldrim ट्रब्यूट
  • M1014 – Violet टेरर
  • Mystic Evil (टॉप)
  • Mystic Evil (बॉटम)
  • Mystic Evil (शूज)
  • Mystic Evil (हेड)
  • Mystic Evil (मास्क)
  • Skeleton Magician Mask (रेड)
  • Skeleton Magician Mask (गोल्ड)
  • Pumpkin मॉन्स्टर
  • Batwings
  • Welcome to the सर्कस
  • Skull
  • Catastrophe ब्रिंगेर
  • The Tale of the डेड
  • The Laser बीम
  • Cube फ्रेग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 जनवरी 2023)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 जनवरी 2023)
  • Futuristic (SCAR + MP40) वेपन लूट क्रेट
  • Lightning Strike (MP40) वेपन लूट क्रेट
  • Artificial Intelligence वेपन लूट क्रेट
  • Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • 50x Universal फ्रेग्मेंट
  • Summon एयरड्रॉप
  • Pet फूड

Free Fire Max में न्यू इवेंट में Wish स्पिन करके आइटम कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

गेमर्स न्यू इवेंट से Wish स्पिन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और आइटम को हासिल कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में स्क्रीन पर Underworld Wish इवेंट का पेज दिख जाएगा।

खिलाड़ियों को इस इवेंट के पोस्टर पर टच करके अंदर जाना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स को स्क्रीन पर Wishes का पेज दिख जाएगा।

स्टेप 3: प्लेयर्स अपनी पसंद के मुताबिक डायमंड्स खर्च करके ऑउटफिट को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now