EVENT : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर डेवेलपर ने Ruins टॉप-अप इवेंट समाप्त होने के तुरंत बाद न्यू Valentine's टॉप-अप इवेंट जोड़ा है। ये इवेंट खिलाड़ियों को Feathering बैकपैक और Sickly Sweet Katana आइटम मिल रहा है।
न्यू Valentine'-थीम इवेंट खिलाड़ियों को दो अनोखे आइटम प्रदान कर रहा है। ये इवेंट 19 फरवरी 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Valentine's टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Feathring बैकपैक और Sickly Sweet Katana नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में न्यू Valentine's टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Feathring बैकपैक और Sickly Sweet Katana
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर न्यू Valentne's टॉप-अप इवेंट 13 फरवरी 2023 को जोड़ा गया है। जबकि वो 19 फरवरी 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स 100 और 300 डायमंड्स के टॉप-अप में दोनों इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
- 100 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त में Feathering बैकपैक मिलेगा।
- 300 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त में Katana – Sickly Sweet मिलेगा।
ये आइटम खिलाड़ियों को टॉप-अप करने पर मुफ्त में मिलेंगे। अगर दोनों इनाम को एक साथ में प्राप्त करना चाहते हैं। वो 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके दोनों इनाम को ग्रैब कर सकते हैं।
Free Fire Max में गेमर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके Valentine's टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में आइटम कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स को Valentine;s टॉप-अप इवेंट से रिवार्ड्स को प्राप्त करना हैं तो यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स बूट करना होगा। उसके बाद स्क्रीन पर डायमंड बटन पर टच करें।
भारतीय सर्वर पर मौजदू सभी डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे:
- 100 डायमंड्स को ₹80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स को ₹240 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स को ₹400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स को ₹800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स को ₹1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स को ₹4000 भारतीय रूपये
स्टेप 2: खिलाड़ियों को 240 भारतीय रूपये में 300 डायमंड पैक का चयन करना होगा। भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 3: पेमेंट होने के बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे और Valentin's टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को फ्री में ग्रैब कर सकते हैं।