Free Fire: 30 कूल निकनेम्स हिंदी में

Free Fire: 30 cool nicknames in Hindi (Picture Courtesy: ff.garena.com)
Free Fire: 30 cool nicknames in Hindi (Picture Courtesy: ff.garena.com)

FREE FIRE एक पॉपुलर गेम है इंडिया में जिसको GARENA ने डेवलॅप किया है। यह एक फ्री -टू -डाउनलोड गेम है दोनों एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए। इस गेम ने अपनी जगह सबसे ज़्यादा डाउनलोड किये जाने वाले बैटल रॉयल गेम में बनाई है। Free Fire के गूगल प्ले स्टोर पर 500M से ज़्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं। इतना फेमस होने की वजह से खिलाड़ी हमेशा थोड़े अलग और आकर्षित नाम ढूंढ़ते हैं अपने लिए। इसीलिए कुछ खिलाड़ी अलग फोंट्स और सिम्बल्स ढूंढ़ते हैं अपने इन गेम नाम के लिए जिससे वह अपना नाम अपनी पसंद से सेट कर सकें। free Fire खिलाड़ियों को इन गेम नाम रखने का मौका देता है जब वह पहली बार गेम में लॉगिन करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ हिंदी निकनेम्स बताएंगे free Fire के लिए :

टॉप हिंदी निकनेम्स Free Fire के लिए :

【मौ】【त】

अजनबी

【गड़बड़】

♚बादशाह ♚

༒ भेड़िआ ༒

Advertisement

खूनीⓇ

बुलेट राजा

🔥बड़ा भाई🔥

★ खतरनाक खिलाड़ी ★

⚔काल⚔

^-^ सरकार ^-^

दबंग

★·.·´¯`·.·★लल्लन सिंह ★·.·´¯`·.·★

सबका बाप

बंदूक वाला ︻╦̵̵͇̿̿̿̿══╤─

彡गब्बर彡

नवाब✔️

मुझे छोड़ दो

••¤विलायती¤••

तबाही

मिस्टर Ӿ

★彡शैतान彡★

जुलमी

▼★गलीबॉय★▼

में पागल हूं

शार्प शूटर▄︻̷̿┻̿═━一

◦•●◉रईस◉●•◦

छिछोरा

『सबको मारुंगा』

खूंखार

Free Fire में नाम कैसे बदलें ?

Free Fire में इन गेम नाम बदलने के लिए खिलाड़ियों को नीचे दिए गए कदम फॉलो करने होंगे ;

स्टेप 1: टॉप राइट कार्नर पर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: इन गेम के नीचे दिए गए येलो बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : एक डायलाग बॉक्स आएगा जो आपसे नाम बदलने को कहेगा।

स्टेप 4: ओके पर क्लिक करें। रीस्टार्ट करने पर आपका नाम बदल जाएगा।

यह जानना ज़रूरी है की free Fire में नाम चेंज करने के लिए 390 डायमंड्स की ज़रुरत होती है।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications