Free Fire की अल्फा टेस्टिंग अगस्त 2017 में की थी, इसके आलावा टेस्टिंग के कुछ दिनों बाद अगस्त महीने में ही Free Fire बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज कर दिया था। रिलीज के बाद Garena के डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर कई सारे बदलाव किये थे।
इसके आलावा Free Fire में जैसे-जैसे अपडेट जुड़ते जा रहे थे, यह उतना ज्यादा प्रसिद्व होता जा रहा था। तो Free Fire इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसे 101 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके साथ ही Free Fire अगस्त में चौथी एनिवर्सरी मनाने वाला है। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की चौथी एनिवर्सरी की तारीख, खास इनाम, इवेंट और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में चौथी एनिवर्सरी की तारीख, खास इनाम, इवेंट और अन्य जानकारी
Free Fire के डेवेल्पर्स ने पिछली तीनों एनिवर्सरी अगस्त महीने में मनाई थी। 11 अगस्त 2018, 25 अगस्त 2019 और 23 अगस्त 2020 है। इसी प्रकार चौथी एनिवर्सरी भी Free Fire के डेवेल्पर्स अगस्त महीने में मनाने वाले हैं।
इन सभी जानकारी से पता चलता है, की Free Fire की चौथी एनिवर्सरी 11 अगस्त से शुरू होने वाली है। इसके आलावा कुछ ही दिनों में Free Fire का OB29 अपडेट इन-गेम जुड़ने वाला है। सोशल मिडिया के अनुसार ये अपडेट 4 अगस्त से 5 अगस्त तक आ सकता है।
कुछ एनिवर्सरी से पता चलता है, की Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए इवेंट के माध्यम से मुफ्त में खास इनाम और आइटम्स प्रदान करते हैं। तो सभी प्लेयर्स इस गोल्डन मौके के लिए तैयार रहे, और इन-गेम इवेंट और आने वाले अपडेट पर नजर रखे।
Free Fire की चौथी एनिवर्सरी को लेकर यूट्यूब पर भी अनेक वीडियोस अपलोड हो रहे हैं, और सभी Free Fire के प्लेयर परेशान हो रहे हैं। दरअसल, इस समय Free Fire की चौथी एनिवर्सरी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। तो सभी प्लेयर्स अपडेट का इंतजार करें।