Free Fire इवेंट के माध्यम से कई सारे आइटम्स जोड़ता रहता है। जैसे ग्लू वॉल स्किन और अन्य इनाम आदि। ग्लू वॉल दुश्मन से बचाने का काम करती है, अगर खुले मैदान में अचानक से स्क्वाड प्लेयर पर रश करती है तो ग्लू वॉल काफी फायदेमंद होता है। ग्लू वॉल का कवर बनाकर आसानी से बचा जा सकता है। इसके आलावा ग्लू वॉल स्किन सभी खिलाड़ियों को पसंद आती है।
Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने McLaren थीम पर एक ग्लू वॉल स्किन को इवेंट के माध्यम से इन-गेम जोड़ा है, जिसे सभी प्लेयर्स मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन को कैसे हासिल करें बताने वाले हैं।
Free Fire में ग्लू वॉल स्किन मुफ्त में कैसे हासिल करें?
Free Fire में ग्लू वॉल - विक्ट्री चार्ज एक इनाम है, जो 500 डायमंड्स में McLaren टॉप-अप इवेंट में उपलब्ध है। इसके आलावा 200 डायमंड्स में टर्बो ऐस सर्फ़बोर्ड खरीद सकते हैं।
Free Fire में ये इवेंट 28 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक चलने वाला है। इसके आलावा जो प्लेयर्स इन-गेम टॉप-अप इवेंट से डायमंड्स खरीदेगा, उस प्लेयर को बोनस के जरिये काफी अच्छे इनाम मुफ्त में प्राप्त किये जाएंगे।
Free Fire में ये सभी खास इनाम इवेंट के माध्यम से इन-गेम जोड़े गए है, जिन्हें सभी प्लेयर्स मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इन सभी आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च नहीं करना पड़ेंगे।
दरअसल, कुछ प्लेयर्स होते हैं, जो डायमंड्स का इस्तेमाल करके अच्छे आइटम्स और ऑउटफिट खरीदना पसंद करते हैं। तो डायमंड्स खरीदने के लिए कुछ फेमस GPT वेबसाइट्स है, जिनका यूज कर सकते हैं। जैसे Games Kharido, Codashop, और SEAGM आदि।
Free Fire में डायमंड्स खरीदने के बाद मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?
Garena Free Fire में डायमंड्स खरीदने के बाद मुफ्त में इनाम कैसे हासिल कर सकते हैं, नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Free Fire चालू करके, इवेंट सेक्शन खोले।
स्टेप 2: उसके बाद प्लेयर को ऐस प्ले टैब का उपयोग करके "टॉप-अप इवेंट" का चयन करना चाहिए।
स्टेप 3: फिर खिलाड़ी को ग्लू वॉल - विक्ट्री चार्ज और टर्बो सर्फ़बोर्ड हासिल हो जाएंगे।
स्टेप 4: उसके बाद Free Fire से ग्लू वॉल स्किन लगाकर मैदान पर उपयोग कर सकते हैं।