Free Fire Max में (01 मई 2023) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन्स और रूम कार्ड 

मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन्स और रोम कार्ड (Image via Garna)
मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन्स और रोम कार्ड (Image via Garna)

01 May 2023 redeem codes : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। जिसकी मदद से कॉस्मेटिक और महंगे इनाम को ख़रीदा जा सकता है। जैसे गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, वाउचर्स, बूयाह पास, कैरेक्टर्स और पेट्स आदि।

दरअसल, गेम के अंदर से रिवार्ड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय सर्वर पर डेवेलपर हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। एक रिडीम कोड में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं। खैर, यहां पर आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है।

नोट : फ्री फायर गेम को भारतीय सरकार के द्वारा आधिकारिक रूप से बैन किया हुआ है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Free Fire Max में (01 मई 2023) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन्स और रूम कार्ड

आज के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में गेमर्स बैटल रॉयल गेम में ग्लू वॉल स्किन्स और रूम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर मौजूद रिडीम कोड्स को कॉपी करके इस्तेमाल कर सकते हैं:

Gloo wall skins

  • FFCMCPSBN9CU
  • FFAC2YXE6RF2
  • FFBBCVQZ4MWA

Room cards

  • FFICJGW9NKYT
  • XUW3FNK7AV8N

नोट : गेमर्स हर दिन के रिडीम कोड्स पाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

ये रिडीम कोड्स सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए मौजूद है। फ्री फायर मैक्स में ऊपर मौजदू रिडीम कोड्स 24 घंटे के लिए मौजदू है। अगर गेमर्स उस सिमा के अंदर रिडीम कोड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को एरर देखने को मिल सकता है।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कैसे करें?

स्टेप 1: Free Fire Max में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे आधिकारिक लिंक दी गई है।

लिंक : (https://reward.ff.garena.com/en)

स्टेप 2: खिलाड़ियों को Free Fire एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications