Free Fire Max में 08 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं बंडल, गन स्किन और अन्य रिवॉर्ड

मुफ्त में पाएं लिजेंड्री इनाम (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं लिजेंड्री इनाम (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इस गेम के अंदर अनोखे और रेयर इनाम मौजूद है। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी खर्च करना पड़ता है। डायमंड्स को खरीदने के लिए अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है।

दरअसल, अधिकांश गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए, प्लेयर्स मुफ्त में इनाम प्राप्त करने के तरीके खोजते रहते हैं। रिडीम कोड्स गेम का सबसे फायदेमंद और भरोसेमंद विकल्प है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में अनोखे इनाम प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 08 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं बंडल, गन स्किन और अन्य रिवॉर्ड

गरेना फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है। यहां पर मौजूद रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

Bundles

  • SARG886AV5GR
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • WEYVGQC3CT8Q
  • 3IBBMSL7AK8G
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • FF7MUY4ME6SC
  • GCNVA2PDRGRZ
  • B3G7A22TWDR7X

Gun skins

  • FFICJGW9NKYT
  • WLSGJXS5KFYR
  • X99TK56XDJ4X
  • FU9CGS4Q9P4E
  • FF10HXQBBH2J
  • YXY3EGTLHGJX
  • B6IYCTNH4PV3
  • W0JJAFV3TU5E

नोट : गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने की समय सिमा होती है। अगर प्लेयर्स रिडीम कोड्स को एक्सपायर होने के बाद इस्तेमाल करते हैं तो एरर देखने को मिल सकता है।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

स्टेप 1: Free Fire Max में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now