Free Fire Max में (30 मई 2023) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं डायमंड्स और रूम कार्ड 

मुफ्त में पाएं डायमंड्स और रूम कार्ड (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं डायमंड्स और रूम कार्ड (Image via Garena)

30 May 2023 redeem codes : Free Fire Max दुनिया का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। इसका उपयोग करके गेमर्स किसी भी आइटम को इन-गेम से खरीद सकते हैं। जैसे गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, वाउचर्स, बूयाह पास, कैरेक्टर्स, रूम कार्ड और पेट्स आदि।

दरअसल, गेम के अंदर से रिवार्ड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय सर्वर पर डेवेलपर हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। एक रिडीम कोड में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम आज के रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर पर भारतीय सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। इस वजह से हर कोई फैंस मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में (30 मई 2023) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं डायमंड्स और रूम कार्ड

Garena Free Fire Max में हर दिन खिलाड़ियों को रिडीम कोड्स सर्वर के आधार पर मिलते हैं। इन कोड्स को सोशल मिडिया और लाइव स्ट्रीम के जरिये रिलीज किया जाता है। गेमर्स आज के रिडीम कोड्स से मिलने वाले आइटम पर नजर डाल सकते हैं:

Diamonds

  • MHM5D8ZQZP22

Room cards

  • FFICJGW9NKYT
  • XUW3FNK7AV8N

नोट : गेमर्स हर दिन के रिडीम कोड्स पाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

ये रिडीम कोड्स सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए मौजूद है। फ्री फायर मैक्स में ऊपर मौजदू रिडीम कोड्स 24 घंटे के लिए मौजदू है। अगर गेमर्स उस सिमा के अंदर रिडीम कोड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को एरर देखने को मिल सकता है।


Free Fire Max में रिवॉर्ड रिडेम्पशन की वेबसाइट पर रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कैसे करें?

स्टेप 1: Free Fire Max में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे आधिकारिक लिंक दी गई है।

लिंक : (https://reward.ff.garena.com/en)

स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर अकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now