Spectral Ride Motorbike : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Light Fest सीरीज के बाद में डेवेलपर ने Spookventure सीरीज इवेंट प्रदान कर दिया था। ये खिलाड़ियों को आसान टास्क पर महंगे इनाम प्रदान कर रहा है। गेमर्स बैटल रॉयल गेम के अंदर मैच खेलकर मुफ्त में आइटम जीत सकते हैं।
वर्तमान में डेवेलपर ने खिलाड़ियों को इवेंट प्रदान किया है जिसमें मुफ्त 100x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट और Motorbike Spectral Ride स्किन मिल रही है। गेमर्स इन दोनों इनाम को मिशन पुरे करके प्राप्त कर सकते हैं। ये इवेंट गेम के अंदर 02 नवंबर 2022 को जोड़ा था और 03 नवंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Spectral Ride Motorbike कैसे हासिल करें?, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Spectral Ride Motorbike कैसे हासिल करें?
गेमर्स इवेंट के मुताबिक मिशन को पूरा करके मुफ्त में दोनों इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इस इवेंट में उपलब्ध मिशन कोई मुश्किल नहीं है। नीचे मिशन और अन्य जानकारी दी गई है:
- गेमर्स 30 मिनट गेम खेलकर मुफ्त में 100x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट को प्राप्त कर सकते हैं।
- गेमर्स 60 मिनट गेम खेलकर मुफ्त में Motorbike Spectral Ride स्किन प्राप्त कर सकते हैं।
ये दोनों मिशन कुछ ही घंटों में आसानी से पुरे हो सकते हैं और प्लेयर्स दोनों इनाम को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।
Free Fire Max में किस तरह गेम खेलकर आइटम प्राप्त कर सकते हैं?
गेमर्स नीचे दी गई सलाह के अनुसार बैटल रॉयल गेम को खेल सकते हैं और मुफ्त में आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले इवेंट पर आधारित मिशन को पूरा करना पड़ेगा। प्लेयर्स 60 मिनट गेम खेलकर आइटम को कलेक्ट करें।
गेमर्स ऊपर इवेंट में मौजदू मिशन को पूरा करने के लिए बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड को खेल सकते हैं।
स्टेप 2: मिशन पूरा होने के बाद में खिलाड़ियों को कैलेंडर वाली बटन पर टच करते हुए Spookventure सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 3: उसके बाद में लेफ्ट साइड Free Motorbike वाले इवेंट पर टच करके राइट साइड से आइटम को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।