Event : Free Fire Max में गेमर्स इवेंट में भाग लेकर मुफ्त में अनोखे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। Booyah Day सीरीज को भारतीय खिलाड़ियों के लिए हालिया में ही पेश किया गया है। इस सीरीज में मजेदार इवेंट मौजदू है।
इस इवेंट में बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड रैंक मिशन मौजदू है। यूजर्स मिशन को पूरा करके मुफ्त में पैन - स्ट्रीट ईस्ट और कॉर्न डैगर दो इनाम हाइलाइट के मुताबिक प्राप्त कर सकते हैं। मिशन पुरे होने के बाद तुरंत आइटम प्राप्त हो जाएंगे।
Free Fire Max में मुफ्त Street Eats Pan और Corn Dagger कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड रैंक मिशन इवेंट गेम के अंदर 8 नवंबर 2022 तक चलने वाला है। प्लेयर्स इस इवेंट के अनुसार मिशन को पूरा करके स्ट्रीट ईट्स और कॉर्न डैगर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
गेमर्स नीचे इवेंट मौजदू मिशन के आधारित आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं:
- क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 10 किल्स : 1x डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 दिसंबर 2022)
- क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 30 किल्स : पैन - स्ट्रीट ईट्स
- बैटल रॉयल रैंक मोड में 10 किल्स : 1x वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 31 दिसंबर 2022)
- बैटल रॉयल रैंक मोड में 30 किल्स : कॉर्न डैगर
Free Fire Max में BR & CS मिशन से किस तरह आइटम को क्लैम कर सकते हैं?
गेमर्स नीचे मौजदू स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से BR & CS मिशन में जाकर आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस में फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में कैलेंडर वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: प्लेयर्स को Booyah Day टैब पर टच करना होगा। लेफ्ट साइड में BR & CS Mission का इवेंट दिख जाएगा।
स्टेप 3: पेज पर क्लिक करने के बाद में राइट साइड आइटम को क्लैम कर सकते हैं।