Free Fire Max में Penta Flip इवेंट से Candid Casuals बंडल कैसे प्राप्त करें?

Penta Flip इवेंट (Image via Garena)
Penta Flip इवेंट (Image via Garena)

Penta Flip Evnet : Free Fire Max में OB38 अपडेट जुड़ने के तुरंत बाद में डेवेलपर ने न्यू इवेंट जोड़ दिया था। इस अनोखे इवेंट का नाम Penta Flip है जो खिलाड़ियों को एक समाप्त तक खास आइटम प्रदान करने का दावा कर रहा है।

इस इवेंट में गेमर्स को डायमंड्स खर्च करना होगा। उसके आधार पर एक्सक्लूसिव आइटम और दो कस्टम बंडल मिलेंगे। इसके अलावा बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन भी मौजदू है। खिलाड़ियों के पास जबरदस्त आइटम पाने का खास अवसर है।


Free Fire Max में Penta Flip इवेंट से Candid Casuals बंडल कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर डेवेलपर ने Penta Flip इवेंट को 11 जनवरी 2023 को जोड़ा था। जबकि ये इवेंट अब 18 जनवरी 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। इसमें ग्रैंड प्राइज से अनोखे आइटम मिलेंगे।

इवेंट में मौजदू अनोखे कस्टम बडंल :

  • Candid Casuals बडंल
  • Gloo Wall - Sand कैसल
  • Polaroid लूट बॉक्स
  • Seaduck बैकपैक
  • Cutie Casuals बंडल
Penta Flip इवेंट (Image via Garena)
Penta Flip इवेंट (Image via Garena)

Candid Casuals बंडल ग्रैंड प्राइज में मौजदू है। प्लेयर्स कार्ड को पीक करके डायमंड्स खर्च करें और बंडल को प्राप्त करने का प्रयास करें। खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज में मौजदू टॉप पांच प्राइज पहले पांच राउंड में मिलेंगे। उसके बाद हर राउंड में बेहतरीन रिवॉर्ड मिलेगा।

यहां पर फ्लिप राउंड पर होने वाले खर्च डायमंड्स की सीरीज दी गई है:

  • 1st फ्लिप – 9 डायमंड्स
  • 2nd फ्लिप – 19 डायमंड्स
  • 3rd फ्लिप – 29 डायमंड्स
  • 4th फ्लिप – 49 डायमंड्स
  • 5th फ्लिप – 69 डायमंड्स
  • 6th फ्लिप – 99 डायमंड्स
  • 7th फ्लिप – 199 डायमंड्स
  • 8th फ्लिप – 299 डायमंड्स
  • 9th फ्लिप – 499 डायमंड्स

Free Fire Max में Penta Flip इवेंट से रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Penta Flip इवेंट से रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को ओपन करें।

स्टेप 2: गेम ओपन होने के बाद में लॉबी के राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करें।

स्टेप 3: इवेंट सेक्शन में खिलाड़ियों को Penta Flip का चयन करना होगा। प्लेयर्स को बैनर पर Go To बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 4: उसके बाद में प्लेयर्स शफल बटन पर टच करके स्पिन की शुरुआत कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports