Garena Free Fire ने चौथी एनीवर्सरी की तारीख रिलीज कर दी है। इस एनीवर्सरी के दौरान सभी खिलाड़ियों को हर दिन मुफ्त में काफी सारे इनाम और आइटम्स प्राप्त होने वाले हैं। इन इनाम और आइटम्स को सभी प्लेयर्स Garena Free Fire के स्पेसिफिक सर्वर के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
Free Fire के डेवेल्पर्स ने 4 अगस्त 2021 को इन-गेम OB29 का पेच अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेट में कई सारे अनोखे फीचर्स इन-गेम जोड़े गए है। तो आइए इस आर्टिकल में हम चौथी एनीवर्सरी में हर दिन प्राप्त होने वाले मुफ्त इनाम पर नजर डालने वाले हैं।
Garena Free Fire की चौथी एनीवर्सरी में हर दिन प्राप्त होंगे ये मुफ्त इनाम
Free Fire की चौथी एनीवर्सरी का पोस्टर नॉर्थ अमेरिका के द्वारा सोशल मिडिया के अनुसार ट्विटर पर देखने को मिला है। इस पोस्टर के नीचे जानकारी भी मौजूद है, की ये इवेंट कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं। इन इवेंट में सभी खिलड़ियों को ढेर सारे मुफ्त में इनाम प्राप्त होने वाले हैं।
इस पोस्टर के साथ में Garena के डेवेल्पर्स ने आधिकारिक सोशल मिडिया पर पोस्टर रिलीज किया था, जो दर्शाता है, की सभी खिलाड़ियों को इवेंट के माध्यम से कई प्रकार के मुफ्त में हर दिन इनाम दिए जाएंगे। तो सभी प्लेयर्स Free Fire का अपडेट और सोशल मीडया पर बने रहें।
Free Fire में तीसरी एनीवर्सरी 23 अगस्त 2018 को मनाई थी। तो ऐसा पता चलता है, Free Fire भी 11 अगस्त से 20 अगस्त के बिच चौथी एनीवर्सरी मना सकता है। इसके आलावा 28 अगस्त को काफी खास दिन है तो सभी प्लेयर्स इस दिन इन-गेम बने रहें।
Free Fire में पिछले पीक डे सभी सर्वर के अनुसार भारतीय सर्वर पर मनाया गया था। इसके आलावा इस बार भी इन-गेम सभी सर्वर के अनुसार भारतीय सर्वर पर भी एक समान पीक डे होने वाला है।
Free Fire में पीक डे 2020 में कुछ महत्वपूर्ण दिनों के बाद लाया जाता है। लेकिन इस बाद कुछ दिनों पहले भी लाया जा सकता है। तो अपडेट को देखते रहें।
नोट: इस आर्टिकल में चौथी एनीवर्सरी के बारे में लेखक के आधार पर जानकारी दी गई है। दरअसल,अभी तक आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।