गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में कई सारे टॉप-अप इवेंट्स आते हैं। यह इवेंट 21 जनवरी तक चलेगा और आपको यहां डायमंड्स खर्च करने पर मुफ्त में इनाम मिलेगा। आपको इनाम के रूप में यहां ग्लू वॉल की खास स्किल्स मिलेगी। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं।
Free Fire के लिए मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन किस तरह से हासिल करें?
Free Fire के इस टॉप-अप इवेंट में दो अलग-अलग इनाम है। पहला हिप-हॉप फेस का पैन है और दूसरी पिंक विंक ग्लू वॉल स्किन है। 100 डायमंड्स खरीदने पर पैन की स्किन मिलेगी जबकि 300 डायमंड्स खरीदने के ग्लू वॉल की स्किन। आपको इन-गेम सेंटर से टॉप-अप करना होगा। आपको Codashop और Games Kharido से टॉप-अप करने पर फायदा नहीं मिलेगा।
आप इन आसान स्टेप्स से डायमंड्स खरीदते हुए इनाम पा सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलने के बाद डायमंड्स के विकल्प पर जाएं। आपको टॉप पर यह विकल्प आसानी से दिख जाएगा।
स्टेप 2: कई सारे डायमंड्स के विकल्प आ जाएंगे। आपको 310 डायमंड्स का टॉप-अप करते हैं जिसकी कीमत लगभग 240 रूपये होगी। इससे आपको पैन की स्किन और ग्लू वॉल स्किन दोनों मिल जाएगी। आप 100 डायमंड्स करके तीन बार टॉप-अप भी कर सकते हैं।
स्टेप 3: पेमेंट करने के बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे। बाद में आपको आर्मरी में मौजूद वेपन्स के विकल्प में जाना है। इसमें आपको ग्रेनेड्स के विकल्प के अंदर ग्लू वॉल्स के ऑप्शन में जाकर स्किन को अप्लाई करना होगा।
नोट: आपको टॉप-अप इवेंट में इनाम मुफ्त में मिलते हैं। आपको डायमंड्स जरूर खर्च करने पड़ते हैं लेकिन यह इनाम आपको फ्री में दिए जाते हैं।