Free Fire में समय-समय पट टॉप-अप इवेंट्स चलते रहते हैं। इसमें आपको डायमंड्स खरीदने पर इनाम मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट में टॉप-अप करते हुए मुफ्त इनाम हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX का Jaw Bandana Top Up इवेंट
Jaw Bandana Top Up इवेंट की शुरुआत कल 8 अप्रैल से हुई है और यह इवेंट 16 अप्रैल तक चलेगा। आप यहां कई सारे इनाम हासिल कर सकते हैं। आपको इनाम के तौर पर यह चीज़ें मिल रही है:
Sauce Swagger स्काईबोर्ड
Jaws Bandana पोशाक
ध्यान रहें कि Sauce Swagger स्काईबोर्ड पाने के लिए आपको कम से कम 100 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। और Jaws Bandana पाने के लिए 500 डायमंड्स खरीदने होंगे।
Jaws Bandana Top Up इवेंट में से इनाम कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और Calendar के आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको Events के टैब में जाना है और अब Jaw Bandana Top Up विकल्प को क्लिक करन.
स्टेप 3: आप यहां अपनी जरूरत के हिसाब से डायमंड्स को चुन सकते हैं और यह आपको टॉप-अप पेज पर लेकर जाएगा।
स्टेप 4: आपको अगर दोनों इनाम हासिल करने हैं तो फिर 520 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। यह रही डायमंड्स की कीमत:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स मिलेंगे
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स मिलेंगे
- 520 रूपये में 400 डायमंड्स मिलेंगे
- 1060 रूपये में 800 डायमंड्स मिलेंगे
- 2180 रूपये में 1600 डायमंड्स मिलेंगे
- 5600 रूपये में 4000 डायमंड्स मिलेंगे
स्टेप 5: आपको पेमेंट करनी और फिर आप इनाम क्लेम कर पाएंगे।
नोट: Free Fire इस समय भारत में बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए।