Free Fire Max में इस सप्ताह Groza Thunder Electrified कैसे हासिल करें? 

Groza Thunder Electrified गन स्किन (Image via Garena)
Groza Thunder Electrified गन स्किन (Image via Garena)

Gun Skin : Free Fire Max के डेवेलपर ने एक बार फिर से भारतीय सर्वर के लिए इवेंट को पेश किया है। Beatz Bangers के इनक्यूबेटर में यूजर्स को कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम मौजूद है। गेमर्स इस इवेंट से Groza गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।

गेम के अंदर सबसे पहले डेवेलपर ने Squad Beatz को फरवरी 2022 में पेश किया था और एक बार फिर से छः महीने के बाद इवेंट को पेश किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इस सप्ताह Groza Thunder Electrified कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में इस सप्ताह Groza Thunder Electrified कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में डेवेलपर ने इनक्यूबेटर को 16 सितंबर 2022 को पेश किया गया था और ये 22 सितंबर 2022 तक चलने वाला है। किसी भी लक रॉयल में गेमर्स को डायमंड्स करेंसी खर्च करके आइटम प्राप्त करना होगा।

हर स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है और पांच स्पिन की कीमत 180 डायमंड्स है। प्राइज पूल से गेमर्स को रैंडम इनाम मिलेंगे।

इन आइटम को प्राप्त कर सकते हैं (Image via Garena)
इन आइटम को प्राप्त कर सकते हैं (Image via Garena)
  • ब्लूप्रिंट: Beatz Bangers
  • Futuristic वेपन लूट क्रेट
  • बॉनफेयर
  • Lucky पैन्ट्स क्रेट
  • Booyah वेपन लूट क्रेट
  • Pet फूड
  • Evolution स्टोन
  • Star General वेपन लूट क्रेट
  • 100x Memory फ्रेगमेंट (Iris)

गेमर्स इनक्यूबेटर से डायरेक्ट इन आइटम को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इन आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं। नीचे जानकारी दी गई है:

  • Groza Thunder Electrified – 3x ब्लूप्रिंट: Beatz Bangers और 7x एवोलुशन स्टोन
  • Groza Airburst Entranced – 2x ब्लूप्रिंट: Beatz Bangers और 5x एवोलुशन स्टोन
  • Groza Flames Enchanted – 2x ब्लूप्रिंट: Beatz Bangers और 4x एवोलुशन स्टोन
  • Groza Jewel Mystified – 1x ब्लूप्रिंट: Beatz Bangers और 3x एवोलुशन स्टोन

गेमर्स इन सभी आइटम को ब्लूप्रिंट की सहायता से एक्सचेंज कर सकते हैं।


Free Fire Max में इनक्यूबेटर से स्किन कैसे कलेक्ट करें?

गेमर्स यहां पर दी स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: Free Fire Max को ओपन करके लेफ्ट साइड लक रॉयल पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: इवेंट की मेन्यू में स्क्रीन पर Beatz Bangers इनक्यूबेटर दिख जाएगा। गेमर्स को डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल में से इनाम प्राप्त करना होगा।

गेमर्स कंपोनेंट्स को प्राप्त करके एक्सचेंज कर सकते हैं। उसके बाद वेपन इवेंट में जाकर एक्सचेंज करें।

स्टेप 3: लक रॉयल में जाकर गेमर्स को गन स्किन मिल जाएगी। क्योंकि उस सेक्शन में ही एक्सचेंज बटन मौजदू है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now