Nobru की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX   (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX कम्युनिटी में ब्रूनो “Nobru” गोज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वो एक ईस्पोर्ट्स एथलीट हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं। असल में Fluxo टीम का हिस्सा हैं और वो यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग भी करते हैं। उनके चैनल पर 13.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके बारे में बात करेंगे।

Ad

Nobru की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Nobru की Free Fire MAX ID 228159683 है और वो FLUXOGAMING गिल्ड का हिस्सा हैं। यह रहे उनके स्टैट्स

करियर स्टैट्स

उनके स्टैट्स काफी अच्छे हैं (Image via Garena)
उनके स्टैट्स काफी अच्छे हैं (Image via Garena)

Nobru ने 5178 सोलो मैचों में से 790 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 21567 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.91 का है। डुओ मोड में 2825 में उन्होंने 414 मैच जीते हैं। उनका K/D रेश्यो 3.86 का है और वो 9317 किल्स कर चुके हैं। उन्होंने 11941 स्क्वाड मैचों में 2476 जीते हैं। साथ ही वो 29944 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.16 का है।

Ad

रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स भी ठीक हैं (Image via Garena)
रैंक स्टैट्स भी ठीक हैं (Image via Garena)

Free Fire MAX के अभी के सीजन में उन्होंने 22 सोलो मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 173 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 10.18 का है। उन्होंने तीन डुओ मैचों में से एक जीता है। इस दौरान वो एक किल करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 0.33 का है। उन्होंने 15 स्क्वाड मैचों में से एक जीता है। साथ ही वो 80 में जीत दर्ज कर पाए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.71 का रहा है।

Ad

नोट: Nobru लगातार गेम खेलते हैं और इसी वजह से स्टैट्स में परिवर्तन आ सकता है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Nobru पिछले कुछ सालों से लगातार स्ट्रीमिंग कर रहे हैं और वीडियो डालते रहते हैं। उन्होंने 304 अपलोड्स किए हैं। वो काफी एक्टिव रहते हैं और यही उनकी सफलता का राज है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications