LEAK : Free Fire Max में OB39 अपडेट जुड़ गया है और इन-गेम अनेक बदलाव देखने को मिला है। हालांकि, हर बार की तरह डेवेलपर आकर्षित कंटेंट सम्मलित करते हैं।
डेटा माइनर्स के अनुसार आने वाले इवेंट्स की जानकारी यूजर्स को मिल जाती है। प्रसिद्ध डेटा माइनर के अनुसार इमोट्स और एनीमेशन की लीक के बारे में जानकारी मिली है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में OB39 इमोट्स और एनीमेशन लीक नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में OB39 इमोट्स और एनीमेशन लीक
हाल ही में हुए लीक के मुताबिक कुछ सप्ताह में इन-गेम वैरायटी के इमोट्स और एनीमेशन सम्मलित होने वाला है। इसमें खिलाड़ियों को मिथिक-लेवल के कलेक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे।
यहां पर मौजूद इमोट्स खिलाड़ियों को OB39 अपडेट के बाद में देखने को मिलेंगे:
- Festival Celebration (मिथिक इमोट)
- Artistic Musical Dance (रेयर इमोट)
- Forward, Backward (रेयर इमोट)
- Scorpian Friend (मिथिक इमोट)
- Aching Power (एपिक इमोट)
- Earthly Force (मिथिक इमोट)
- Grenade Magic (मिथिक इमोट)
- Oh Yeah! (रेयर इमोट)
- Grace On Wheels (मिथिक इमोट)
- Flex (रेयर इमोट)
- Crimson Doom (मिथिक इमोट)
- Crimson Tunes (अर्टिफैक्ट इमोट)
ऊपर मौजूद इमोट्स की जानकारी हाल ही में हुए लीक के मुताबिक दी गई है। इसमें मिथिक-लेवल का कलेक्शन और इमोट्स देखने को मिलेंगे।
इसमें दो प्रकार एनीमेशन जुड़ने वाले हैं जिसकी जानकारी लीक में मिली है;
- Magical Lamp (मिथिक एनीमेशन)
- Incubated Beast (मिथिक एनीमेशन)
इमोट्स और एनीमेशन की जानकारी ऊपर दी गई है। ये सभी आइटम्स लीक में रिवील किए गए हैं। इसके अलावा गेमर्स आने वाले दिनों में अनेक इवेंट्स की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, कंटेंट का मजा लेने के लिए लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिन खिलाड़ियों ने भी OB39 अपडेट को डाउनलोड नहीं किया है। उन खिलाड़ियों को यहां पर दी गई लिंक के अनुसार पूरी जानकारी दी गई है :
OB39 अपडेट डाउनलोड लिंक : यहां क्लीक करें।