LEAK : Free Fire Max में लगातार न्यू टॉप-अप इवेंट को प्रस्तुत किया जाता है। इन टॉप-अप इवेंट में भाग लेकर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजों को टॉप-अप करके मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, वर्तमान में गेम के अंदर Oh Year टॉप-अप इवेंट रनिंग पर चल रहा है। लिकर्स के मुताबिक टॉप-अप इवेंट की जानकारी पहले ही मिल जाती है।
इंटरनेट पर अनेक प्रसिद्ध डेटा माइनर्स है जो आने वाले टॉप-अप इवेंट की जानकारी लीक कर देते हैं। हाल ही में प्रसिद्ध डेटा माइनर ने आधिकारिक अकाउंट के जरिये आने वाले टॉप-अप इवेंट को लीक किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Omnireptile टॉप-अप इवेंट लीक हुआ : रिवार्ड्स, शुरू होने की तारीख, सर्वर और अन्य जानकारी सामने आईं है।
Free Fire Max में Omnireptile टॉप-अप इवेंट लीक हुआ : रिवार्ड्स, शुरू होने की तारीख, सर्वर और अन्य जानकारी सामने आईं
Free Fire Max में Omnireptile टॉप-अप इवेंट की जानकारी प्रसिद्ध डेटा माइनर @maxxleakerofc के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली है। इस डेटा माइनर ने पोस्टर की लीक किया है। इस पोस्टर में मल्टीप्ल चीजें हाईलाइट के तोर पर देखने को मिल रही है। यहां पर इवेंट के सर्वर, तारीख और रिवार्ड्स की जानकारी बताने वाले हैं :
लीक के अनुसार अन्य जानकारी का खुलासा भी हुआ है। सभी सर्वर के खिलाड़ियों को उम्मीद होगी कि ये इवेंट किन सर्वर पर प्रस्तुत होने वाला है। लीक के अनुसार इवेंट भारत, बांग्लादेश और सिंगापूर पर देखने को मिलने वाला है। ये इवेंट 20 जून 2023 को जोड़ा जाएगा। जबकि वो 26 जून 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स को मुफ्त में पैन और बैकपैक स्किन मिलने वाली है। यहां पर रिक्वायरमेंट के आधार पर इनाम है :
- 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Innocent Moco ले
- 200 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Omnireptile बैकपैक स्किन ले
ऊपर मौजूद रिक्वायरमेंट के आधार पर गेमर्स मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें दो इनाम देखने को मिल रहे हैं। अगर खिलाड़ियों को दोनों इनाम एक साथ में प्राप्त करना है। वो रिक्वायरमेंट टॉप-अप के अनुसार इन-गेम जाकर देख सकते हैं और कम कीमत वाले टॉप-अप का चयन करके मुफ्त में इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।