GUIDE : Free Fire Max में खिलाड़ियों को अद्भुद फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसी वजह से दुनिया में फ्री फायर मैक्स को गेमिंग कम्युनिटी में सबसे ज्यादा मान्यता दी जाती है। गूगल प्ले स्टोर पर फ्री फायर मैक्स को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
प्रोफेशनल प्लेयर्स के वीडियोस में दुश्मन को वन टैप हेडशॉट मारते हैं। वन टैप हेडशॉट मारने में गेमर्स महारत हासिल कर लेते हैं तो K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत ऑटोमैटिक मैंटेन होगी। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में वन टैप हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में वन टैप हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग
Garena Free Fire Max में वन टैप ड्रैग हेडशॉट मारना शुरुआत में मुश्किल लगता है, लेकिन गेमर्स एक बार ट्रेनिंग अभ्यास में प्रैक्टिस करके लर्न कर लेते हैं। वो क्लैश स्क्वाड रैंक और बैटल रॉयल रैंक मोड में ट्रिपल किल्स लगातार करेंगे।
वन टैप ड्रैग हेडशॉट मारने के लिए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी, कंट्रोल सेटिंग, HUD, कस्टमाइज़ेशन और अन्य चीजों पर ध्यान देना पड़ता है। गेमर्स वन टैप हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग सेट करके प्रदर्शन में सुधार देख सकते हैं। नीचे दी गई सेंसिटिविटी को सेट करें:
- जनरल : 95 – 100
- रेड डॉट : 90 – 100
- 2x स्कोप : 75 – 85
- 4x स्कोप : 70 – 80
- स्नाइपर स्कोप : 65 – 75
- फ्री लुक : 80 – 90
Free Fire Max में सेंसिटिविटी सेटिंग कैसे बदल सकते हैं?
- स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स को अपने डिवाइस पर खोलें और सेटिंस के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: सेटिंग्स में आपको सेंसिटिविटी का टैब मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को आपको अप्लाई करना है और फिर प्रोसेस होने के बाद बैक आना है।
आपको इन सेटिंग्स में एडजस्ट होने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है।
(नोट: इस आर्टिकल में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद और तरीका थोड़ा अलग रह सकता है)