SENSITIVITY : Free Fire Max में दुश्मनों को हेडशॉट मारकर एलिमिनेट करना काफी प्रोफेशनल तरीका माना जाता है। अधिकांश गेमर्स हर दिन ट्रेनिंग मोड में वन-टैप हेडशॉट का अभ्यास करते हैं। वन टैप हेडशॉट मारने के लिए अभ्यास करना जरूरी होता है, लेकिन इसके साथ में खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग पर भी ध्यान देना होगा। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में वन टैप (one-tap) हेडशॉट सेटिंग पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में वन टैप (one-tap) हेडशॉट सेटिंग
सेंसिटिविटी

फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स इस सेंसिटिविटी को अप्लाई कर सकते हैं:
- जनरल : 100
- रेड डॉट : 100
- 2x स्कोप : 90-95
- 4x स्कोप : 80-85
- स्नाइपर स्कोप : 75-80
- फ्री लुक : 70-75
सेंसिटिविटी सेटिंग को एडजस्ट करने में समय लगता है। गेमर्स ट्रेनिंग अभ्यास में जाकर सही सेटिंग सेट कर सकते हैं।
हालांकि, दुश्मनों को वन-टैप हेडशॉट मारना इतना आसान नहीं होता है। गेमर्स को काफी अभ्यास करना होता है। उसके बाद में जाकर वन-टैप हेडशॉट मारने में महारत हासिल करते हैं। गेमर्स ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग को सेट करके हेडशॉट लगा सकते हैं।
Free Fire Max में सेंसिटिविटी को कैसे बदल सकते हैं?
गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग को बदलना काफी आसान माना जाता है। गेमर्स को यहां पर दी गई सेटिंग को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करना चाहिए :
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा।
स्टेप 2: लॉगिन होने के बाद में लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 3: स्क्रीन पर राइट साइड में सबसे ऊपर गियर बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 4: स्क्रीन पर सेटिंग्स खुल जाएगी। लेफ्ट साइड में बेसिक के नीचे सेंसिटिविटी में जाकर ऊपर दी गई सेटिंग्स को कॉपी कर सकते हैं।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर है, लेकिन हर प्लेयर्स की पसंद विभन्न प्रकार की होती है।