Free Fire Max में 3 रेयर और लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प

3 रेयर और लैजेंड्री इमोट्स (Image via Garena)
3 रेयर और लैजेंड्री इमोट्स (Image via Garena)

Emotes : Free Fire Max में हर चीज का एक अपना महत्व होता है। हर अपडेट में डेवेलपर रेयर और लैजेंड्री इमोट्स को स्टोर सेक्शन में पेश करते रहते हैं। हालांकि, हर गेमर्स इन इमोट्स को परचेस करना पसंद करते हैं।

youtube-cover

गेम के स्टोर सेक्शन में अभी तक 80+ इमोट्स को जोड़ दिया गया है। इसके अलावा डेवेलपर इवेंट के माध्यम से रेयर और लैजेंड्री इमोट्स को सिमित समय के लिए जोड़ते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 3 रेयर और लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 3 रेयर और लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प

1) Mythos Four

Mythos Four इमोट (Image via Garena)
Mythos Four इमोट (Image via Garena)

इन-गेम विवरण :

"Mysthos Four इमोट की ताकत"

Free Fire Max में इस इमोट को इमोट पार्टी इवेंट 2021 में पेश किया गया था। ये एक स्पेशल इफ़ेक्ट से बनाया गया आकर्षित इमोट है। इस इमोट के एनीमेशन में VFX की एक धार के साथ तलवार भी दिखाई देती है।


2) Ground Punch

Ground Punch इमोट (Image via Garena)
Ground Punch इमोट (Image via Garena)

इन-गेम विवरण :

"क्या यह बुकंप है"

फ्री फायर मैक्स में Ground Punch इमोट को इमोट पार्टी 2021 में पेश किया गया था। ये एक अनोखा ताकतवर इमोट है जो अपनी ताकत की सहायता से सभी को हिला कर रख देता है। क्योंकि, ये मैदान पर जोर से पंच मरता है।


3) Make It Rain

Make It Rain इमोट (Image via Garena)
Make It Rain इमोट (Image via Garena)

इन-गेम विवरण :

"इसे अपने प्रतिद्वंद्वी के चेहरे पर रगड़े"

फ्री फायर मैक्स में Money Heist कोलैबोरेशन के दौरान इस इमोट को शामिल किया था। इस इमोट का एनीमेशन काफी कीमती है। क्योंकि, ये मैदान पर अपने ऊपर पैसों की बारिश करता है जो की आकर्षित दिखाई देता है।

ये इमोट चाइना के (Shan) पर आधारित है। इस वजह से गेमर्स इस इमोट को काफी पसंद करते हैं।

नोट : इस आर्टिकल में मौजदू इमोट्स की लिस्ट राइटर के आधार पर है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications