रिडीम कोड्स का Garena Free Fire में उपयोग कैसे करें?

Image Via ff.garena.com
Image Via ff.garena.com

Free Fire में खास पोशाकें, गन स्किन्स और अन्य चीज़ें पाने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती हैं। समय-समय पर Free Fire अपने प्रशंसकों के लिए रिडीम कोड्स लाता रहता है। इससे खिलाडी मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। इन स्टेप्स से आप Free Fire में रिडीम कोड्स पा सकते हैं।


रिडीम कोड्स का Garena Free Fire में उपयोग कैसे करें?

ये एक एक्टिव कोड है, जिसका खिलाडी उपयोग करके इनाम पा सकते हैं।

FFBA-TJSL-DCCS

आपको Free Fire में रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके इनाम पाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: वेब ब्राउजर को खोलें और ‘reward.ff.garena.com’ को सर्च करें या फिर आप Free Fire के रिडिम्प्शन साइट को नीचे दी गयी लिंक से खोलें:

https://reward.ff.garena.com/

Free Fire एकाउंट से लोगइन करें
Free Fire एकाउंट से लोगइन करें

स्टेप 2: इसके बाद आपको Free Fire एकाउंट से लॉगिन करना है।

(नोट: ध्यान रहें कि गेस्ट एकाउंट का उपयोग रिडीम कोड्स से इनाम लेने के लिए नहीं किया जा सकता।)

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अलग-अलग सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका

रिडीम कोड्स डालें  और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें
रिडीम कोड्स डालें और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: टेक्स्ट की जगह में जरुरी जानकारी भरें, जिसमें ID और रिडीम कोड आदि चीज़ें आएगी। इसके बाद 'कन्फर्म' क्लिक करें।

स्टेप 4: रिडिम्प्शन होने के बाद आपके Free Fire वॉल्ट में इनाम आ जाएगा।

रिडिम्प्शन होने के बाद खिलाडी इन-गेम मेल सेक्शन द्वारा इनाम हासिल कर सकते हैं
रिडिम्प्शन होने के बाद खिलाडी इन-गेम मेल सेक्शन द्वारा इनाम हासिल कर सकते हैं

रिडिम्प्शन की प्रक्रिया होने के बाद यूजर्स को इन-गेम मेल सेक्शन में इनाम मिल जाएगा। खिलाडियों को वहां से कलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके पास इनाम आ जाएगा।

अगर आपके पास एरर का मैसेज आ रहा है तो इसका अर्थ है कि ये कोड अब एक्सपायर हो गया है। इसका उपयोग अब इनाम पाने के लिए नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें;- 40 स्टाइलिश IGN जिन्हें आप Free Fire में उपयोग कर सकते हैं