Pahadi Gaming यह एक प्रोफेशनल Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिनका रियल नाम Lokesh Karakoti है। यह खिलाड़ी रोज यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते हैं। View this post on Instagram A post shared by Lokesh Karakoti (@pahadigaming)खैर, इस आर्टिकल में हम Pahadi Gaming की Free Fire ID, कुल कमाई, स्टैट्स, और अन्य जानकारी बताने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- Rakesh00007 की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी Pahadi Gaming की Free Fire ID उनकी Free Fire ID 147098967 है। Pahadi Gaming के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स Pahadi Gaming ने Free Fire में 20,644 मैच खेलकर 5,130 में जीत हासिल की है। उन्होंने 67,225 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.33 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 2,026 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 227 में जीत हासिल की है। उन्होंने 4,377 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.43 का है। Lokesh Karakoti ने सोलो मोड में 1,659 मैच खेलकर 274 में जीत हासिल की है। उन्होंने 5,737 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.14 का है।रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स इस यूट्यूबर ने Free Fire रैंक मोड में 112 मैच खेलकर 30 में जीत हासिल की है। उन्होंने 575 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 7.1 का है। उन्होंने डुओ मोड में 2 मैच खेलकर 6 किल्स किये हैं। Pahadi Gaming ने मोड में 29 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 11 जीत हासिल की है। उन्होंने 112 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 6.2 का है। उनकी यूट्यूब से कमाईPahadi Gamer की कमाई यह एक प्रोफेशनम खिलाड़ी है, Pahadi Gamer की यूट्यूब से महीने की कमाई $1.9K से $31K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $23.3K से $372.5K है। Pahadi Gamimg का यूट्यूब चैनल यह एक प्रोफेशनल खिलाड़ी है, उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में की थी। इस समय उनके चैनल पर 1.07 सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 466 वीडियोस डाल दिये हैं और उनके चैनल पर 60 मिलियन व्यूज आए है। इस खिलाड़ी के दो चैनल उपलब्ध है। Pahadi Gaming के लिए यहां क्लिक करें और Phadi Gamer के लिए यहां क्लिक करें। ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते लैपटॉप पर किस तरह खेला जा सकता है? Pahadi Gamimg का सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Lokesh Karakoti (@pahadigaming)इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें। डिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।