Free Fire Max में खिलाड़ियों को मुफ्त Avalanche Abyss बैज मिल रहे हैं

मुफ्त Avalanche Abyss बैज (Image via Garena)
मुफ्त Avalanche Abyss बैज (Image via Garena)

Avalanche Abyss Badge : Free Fire Max में दिसंबर महीना का एलीट पास प्रदान करने का बाद में गरेना ने ढेर सारे इवेंट को इंट्रोड्यूस किया गया है। ये खिलाड़ियों को मुफ्त Avalanche Abyss बैज दे रहे हैं, जिसे कलेक्ट करने पर जरूरी टास्क को पूरा करना होगा। प्लेयर्स बैज का उपयोग करके पास में मौजूद आइटम को क्लैम कर सकते हैं।

प्लेयर्स इस इवेंट में क्लैश स्क्वाड मोड खेलकर EP बैज को प्राप्त कर सकते हैं। हालिया में भारतीय सर्वर पर इवेंट प्रस्तुत किया गया है, जिसमें प्लेयर्स क्लैश स्क्वाड मैच खेलकर रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उस इवेंट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire Max में खिलाड़ियों को मुफ्त Avalanche Abyss बैज मिल रहे हैं

Free Fire Max ने हालिया में एक खास इवेंट को जोड़ा है जो प्लेयर्स को EP बैज ऑफर करने का दावा कर रहा है। ये इवेंट 28 दिसंबर 2022 को जोड़ा गया था। जबकि ये इवेंट 29 दिसंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है।

ये इवेंट मुफ्त में रिवार्ड्स ऑफर कर रहा है (Image via Garena)
ये इवेंट मुफ्त में रिवार्ड्स ऑफर कर रहा है (Image via Garena)

इस समय के बीच में प्लेयर्स को कुल पांच क्लैश स्क्वाड रैंक मोड खेलना होगा। ये मिशन पुरे होने पर खिलाड़ियों को Avalanche Abyss बैज फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। ये बैज एलीट पास के इनाम को अनलॉक करने के लिए फायदेमंद होंगे:

प्लेयर्स को नीचे आसान सलाह दी गई है कि कैसे एलीट पास के बैज को कलेक्ट कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम बूट करके क्लैश स्क्वाड मैच को खेलना होगा।

स्टेप 2: प्लयेर्स मिशन के आधार पर नवंबर ऑफ मैच खेलने के बाद लॉबी में उपलब्ध कैलेंडर बटन पर टच करके इवेंट सेक्शन ओपन करें।

क्लैश स्क्वाड मोड का चयन करके गेम खेले (Image via Garena)
क्लैश स्क्वाड मोड का चयन करके गेम खेले (Image via Garena)

स्टेप 3: उसके बाद में Goodbye EP टैब पर क्लिक करें। क्लैश स्क्वाड मोड खेलकर EP बैज सेक्शन में जाए।

स्टेप 4: उसके बाद में क्लैम बटन पर टच करें।

बैज कलेक्ट करने के बाद में प्लेयर्स को एलीट पास सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स रिवार्ड्स क्लैम करें।


Free Fire Max में महत्वपूर्ण एलीट पास रिवार्ड्स

एलीट पास रिवार्ड्स (Image via Garena)
एलीट पास रिवार्ड्स (Image via Garena)

प्लेयर्स पास को मुफ्त में अपग्रेड कर सकते हैं। प्लेयर्स नीचे मौजदू आइटम को फ्री में कलेक्ट कर सकते हैं। ये सभी रिवार्ड्स बैज के आधार पर मिलने वाले हैं:

  • Tuk Tuk – Cyan Iceworld at 0 बैज
  • Silver Frost Jacket at 15 बैज
  • Witch of Glaciers Bundle at 50 बैज
  • Plasma – Drowning Blizzard at 80 बैज
  • Triangular Snowflake Banner at 115 बैज
  • MAG-7 Drowning Blizzard at 125 बैज
  • Snow Broom Skyboard at 150 बैज
  • Icy Dash Backpack at 180 बैज
  • Admire Emote at 200 बैज
  • Wizard of Blizzards Bundle at 225 बैज
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now