Clash Squad Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में अच्छे-अच्छे प्लेयर हैं और कुछ क्लैश स्क्वाड मोड खेलते हैं। PN Rowdy और Raj Gaming Zone दोनों के काफी सब्सक्राइबर्स हैं और वो चैनल पर एक्टिव रहे हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों के क्लैश स्क्वाड स्टैट्स की तुलना करेंगे।
PN Rowdy vs Raj Gaming Zone: किसके Free Fire MAX में बेहतर क्लैश स्क्वाड स्टैट्स हैं?
PN Rowdy
PN Rowdy की Free Fire MAX ID 293482026 है और वो 67 लेवल पर हैं। उनका IGN PN Rowdy है और नीचे उनके क्लैश स्क्वाड स्टैट्स हैं:

PN Rowdy ने 10578 क्लैश स्क्वाड मैच खेलते हुए 6943 जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने 79093 किल किए हैं और उनका KDA 2.38 का है। वो 5641 मैचों में MVP रह चुके हैं और उनका जीत प्रतिशत 65.64% का है।
Raj Gaming Zone
Raj Gaming Zone की Free Fire MAX ID 595532381 है और वो 85 लेवल पर हैं। उनका IGN RajGmingZone है और नीचे उनके क्लैश स्क्वाड स्टैट्स हैं:

Raj Gaming Zone ने क्लैश स्क्वाड मोड में 9586 मैच खेले हैं और वो 5678 जीत चुके है। वो 40256 किल कर चुके हैं और उनका KDA 2.01 का है। वो 3168 मैचों में MVP रहे हैं और उनका जीत प्रतिशत 59.23% है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 23 मार्च 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव हो सकते हैं।)
तुलना
PN Rowdy और Raj Gaming Zone दोनों के क्लैश स्क्वाड मोड में स्टैट्स आकर्षक हैं। KDA के हिसाब से देखें, तो PW Rowdy आगे हैं। जीत प्रतिशत और MVP के मामले में भी वो ही बेहतर हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।