Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 की कीमत, रिवॉर्ड्स और प्री-ऑर्डर कैसे करते हैं? 

एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)

Elite Pass Season 52 : Free Fire Max में एलीट पास सबसे बेहतरीन और प्रसिद्व कॉस्मेटिक इनाम प्राप्त करने के लिए चीज़ है। इस एलीट पास में खिलाड़ियों को अनेक ऑउटफिट, स्किन्स, अवतार और बैनर मिलते हैं। इसके साथ ही गेमर्स मिशन्स पुरे करके भी इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि, डेवेलपर हर महीने न्यू आइटम के साथ पास को रिलीज करते हैं। इसके अलावा गेमर्स प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं। हालिया में न्यू एलीट पास सीजन 52 का प्री-ऑर्डर चल रहा है। ये 1 सितंबर यानि की कल पेश किया जाएगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 की कीमत, रिवॉर्ड्स और प्री-ऑर्डर कैसे करते हैं, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 की कीमत, रिवॉर्ड्स और प्री-ऑर्डर कैसे करते हैं?

गेमर्स 999 डायमंड्स में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं (Image Credit : Garena)
गेमर्स 999 डायमंड्स में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं (Image Credit : Garena)

हर महीने डेवेलपर के द्वारा कॉस्मेटिक और अनोखे आइटम के साथ एलीट पास को रिलीज किया जाता है। अगस्त महीने का पास समाप्त होने वाला है और डेवेलपर 1 सितंबर को Deep Sea Warriors एलीट पास को 1 सितंबर को रिलीज करने वाले हैं। डेवेलपर ने 29 अगस्त से ही प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

गेमर्स एलीट पास को प्री-ऑर्डर करने 999 डायमंड्स खर्च कर सकते हैं और पास का ऑर्डर लगा सकते हैं।

हालांकि, गेमर्स अगर महंगे इनाम को खरीदने में असमर्थ रहते हैं तो वह गेम के अंदर जाकर अपग्रेड विकल्प की सहायता से पास को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स एलीट पास को 499 डायमंड्स और एलीट बंडल को 999 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

नोट : एलीट पास और एलीट बंडल की कीमत फ्री फायर मैक्स सर्वर पर आधारित होती है।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 का प्री-ऑर्डर कैसे करें?

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें और उसके बाद में खिलाड़ियों को लॉबी में लेफ्ट साइड में एलीट पास का बटन दिख जाएगा।

स्टेप 2: उस बटन पर टच करके अंदर जाए। गेमर्स एलीट पास और एलीट बंडल का चयन करके प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। कीमत के अनुसार डायमंड्स का पेमेंट करें। प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now