Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स हैं और कुछ खिलाड़ी अपनी अलग पहचान तैयार करते हैं। PS Gamer जबरदस्त यूट्यूबर हैं और वो चैनल पर एक्टिव हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
PS Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
PS Gamer की Free Fire MAX ID 524477567 है और वो 74 लेवल पर हैं। उनका IGN PS Gamer YT है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
PS Gamer ने 7759 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और 1173 में उनकी जीत हुई है। वो 15303 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.32 का है। वो 5586 डुओ मैच में जगह बनाने में सफल हुए हैं और उनका 422 में पलड़ा भारी रहा है। वो 10378 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो यहां 2.01 का है। उन्होंने सोलो मोड में 3473 मैच खेले हैं और 217 में उनकी जीत हुई है। वो 6016 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.85 का है।
रैंक स्टैट्स
मौजूदा रैंक सीजन में PS Gamer ने कोई भी सोलो या स्क्वाड मैच नहीं खेला है और वो सिर्फ 1 डुओ मैच में जगह बनाए हैं, जहां उन्होंने बिना जीत दर्ज किए 2 किल किए हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 16 नवंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
PS Gamer ने 5 साल पहले वीडियो डाली थी और इसके बाद से वो बेहद एक्टिव हैं। उनके चैनल पर 1.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 2300 के करीब वीडियो डाल चुके हैं। वो लॉन्ग फॉर्म, शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम सब करते हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।