Mini14 VS SLR: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?

Mini14 बनाम SLR
Mini14 बनाम SLR

PUBG Mobile एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में शानदार फीचर्स है और अलग-अलग तरीके के हथियार मौजूद है। गेम में असॉल्ट फाइल्स और सबमशीन गन्स के साथ ही DMR या मार्क्समैन राइफल्स भी मौजूद है।

इन गन्स में 8x स्कोप लग जाता है और इनका डैमेज असॉल्ट राइफल्स से ज्यादा होता है। इस आर्टिकल में हम उनमें से दो सबसे बढ़िया DMR, Mini14 और SLR की तुलना करने वाले हैं।

PUBG Mobile: Mini14 बनाम SLR

#1 Power:

(Image credits: Riggs Gaming YT)
(Image credits: Riggs Gaming YT)

SLR का डैमजे काफी ज्यादा बढ़ियाहै। SLR में 7.62mm का उपयोग होता है और ये दो गोली में खिलाडी को नॉक करने का दम रखती हैं। Mini14 का डैमेज कम है क्योंकि उसमें 5.56mm की एमो का उपयोग होता है।


#2 मैगजीन

Mini14 में 20 बुलेट्स आती है वहीं एक्सटेंटेड मैग की मदद से इसे 30 तक किया जा सकता है। SLR में सिर्फ 10 बुलेट्स आती है और एक्सटेंडेड मैग की मदद से SLR में 20 बुलेट्स आ जाती है।


#3 अटैचमेंट्स

( Image credits: Gurugamer.com )
( Image credits: Gurugamer.com )

Mini14 में मज़ल और मैगज़ीनके लिए स्लॉट्स है वहीं SLR में अटैचमेंट्स के लिए भी दो ही स्लॉट्स है।


#4 फायरिंग स्पीड

SLR का रेट ऑफ फायर 0.100 सेकंड्स है वहीं Mini14 को 0.1333 सेकंड लगते हैं।


#5 रेकोईल और फायरिंग का मोड

(Image credits: Apptrigger.com)
(Image credits: Apptrigger.com)

दोनों DMR में सिर्फ सिंगल फायरिंग मोड ही है। खिलाडी आसानी से दोनों गन्स को चलाना सीख सकते हैं। Mini14 का रेकोईल SLR से बेहतर है। इस वजह से उसे संभालना काफी आसान रहता है।


अंतिम नतीजा

Mini14 का रेकोईल कम है, जबकि SLR का डैमेज और रेट ऑफ फायर अच्छा है। ऐसे में अगर आप SLR को कंट्रोल कर लें तो वो सबसे अच्छा विकल्प होगा।

ये भी पढ़ें:- M416 VS Groza: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?