Criminal Bundle : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों के लिए खास टॉप क्रिमिनल बडंल को जोड़ दिया है। ये इवेंट दिवाली के खास अवसर पर मौजूद हुआ है। गेमर्स इस इवेंट से पर्पल टॉप क्रिमिनल बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram PostLight Fest की सीरीज में खिलाड़ियों ने Criminal Royale के भीतर खास ऑउटफिट को जोड़ा है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में पर्पल टॉप क्रिमिनल बंडल, इवेंट, आइटम और अन्य जानकारी नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में पर्पल टॉप क्रिमिनल बंडल, इवेंट, आइटम और अन्य जानकारीभारतीय सर्वर पर पर्पल टॉप क्रिमिनल बडंल (Image via Garena)Free Fire Max में ये बंडल कल यानि की बुधवार अक्टूबर 2022 को लाइव प्रस्तुत किया गया था। ये इवेंट जानकारी के अनुसार 25 नवंबर 2022 तक चलने वाला है। गेमर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर आसानी से मुफ्त में पर्पल टॉप क्रिमिनल बंडल को परचेस कर सकते हैं। इस इवेंट में मिलने वाले आइटम की जानकारी यहां पर है:Top Criminal (पर्पल)Magic क्यूबCrack of Dawn (टॉप)Crack of Dawn (बॉटम)MP5 – Blood रेडSilver बुलेटVSS – Metallic स्किनM249 – Fire Bones स्किनSpikey Spines बैकपैकPan – Watermelon स्किनSports Car – Bolly Party सकनIsland लाइफDiscount कूपनCube फ्रेगमेंटडायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 अक्टूबर 2022)वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 अक्टूबर 2022)Phantom Weapon लूट क्रेटImp-Heads Weapon लूट क्रेटVictory Wings लूट क्रेटPink Devil Weapon लूट क्रेट80x Universal फ्रेगमेंटPet फूडस्कैनSummon एयरड्रॉपप्लेयर्स को एक स्पिन करने के लिए कुल 40 डायमंड्स खर्च करना होगा और पांच स्पिन करने के लिए कुल 180 डायमंड्स करना होगा। ऐसी कोई भी ग्यारंटी नहीं है कि खिलाड़ियों को पर्पल टॉप क्रिमिनल बंडल पहली ही स्पिन के दौरान प्राप्त हो जाएगा। यूजर्स को स्पिन करने पर रैंडम इनाम मिलने वाले हैं जो ऊपर की तरफ लिस्ट में मौजदू है।Free Fire Max में Purple Top Criminal बडंल को कैसे खरीदें?फ्री फायर मैक्स में गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके गेम का सबसे अनोखा पर्पल टॉप क्रिमिनल बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेम चालू करके राइट साइड में कैलेंडर बटन पर टच करना होगा। उसके बाद में Light Fest वाले टैब पर क्लिक करना होगा। स्टेप 2: यूजर्स को लेफ्ट साइड Purple Top Criminal बटन का पेज दिख जाएगा। Go To पर टच करें। स्टेप 3: लक रॉयल में खिलाड़ियों को Criminal Royale दिख जाएगा। स्पिन के विकल्प से आइटम को प्राप्त करें।